नई भूमिका में नजर आएंगे राशिद खान, अनुभवी ऑलराउंडर को अफगानिस्तान का नया टी-20 कप्तान नियुक्त किया गया
मोहम्मद नबी के कप्तानी पद से हटने के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी किसी अच्छे खिलाड़ी को यह कमान देना चाह रही थी और आज यानी 29 दिसंबर को बोर्ड ने राशिद को अपना नया टी-20 कप्तान नियुक्त किया।
अद्यतन - दिसम्बर 29, 2022 5:08 अपराह्न

अफगानिस्तान क्रिकेट से बड़ी खबर सामने आ रही है। शानदार ऑलराउंडर राशिद खान को टी-20 टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। बता दें, ICC पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी ने इस पद से इस्तीफा दें दिया था। अफगानिस्तान टीम का प्रदर्शन इस शानदार टूर्नामेंट में काफी साधारण रहा था और इसी वजह से नबी ने इस पद से हटने का फैसला किया।
अब सबसे छोटे प्रारूप में राशिद को अफगानिस्तान टीम की कमान सौंपी गई है। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की बात की जाए तो अफगानिस्तान के दो मुकाबलों में बारिश ने खलल डाल दी थी जबकि बाकी तीन मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इसी के चलते उन्होंने इस शानदार टूर्नामेंट में एक भी मैच अपने नाम नहीं किया। उन्हें सिर्फ दो अंक मिले और वह भी बारिश की वजह से।
मोहम्मद नबी के कप्तानी पद से हटने के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी किसी अच्छे खिलाड़ी को यह कमान देना चाह रही थी और आज यानी 29 दिसंबर को बोर्ड ने राशिद को अपना नया टी-20 कप्तान नियुक्त किया।
अफगानिस्तान क्रिकेट में राशिद खान बहुत ही बड़ा नाम है: ACB चेयरमैन मीरवाइज अशरफ
ACB चेयरमैन मीरवाइज अशरफ ने कहा कि, ‘ अफगानिस्तान क्रिकेट में राशिद खान बहुत ही बड़ा नाम है। उन्होंने दुनिया भर में इस प्रारूप में काफी क्रिकेट खेला है और अब उनका यह अनुभव टीम को एक नए स्तर तक ले जाएगा। राशिद खान ने पहले भी अफगानिस्तान की तीनों प्रारूपों में कप्तानी की है और अब हम उन्हें टी-20 प्रारूप में फिर से कप्तान नियुक्त कर रहे हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि वह अपने बेहतरीन प्रदर्शन से तमाम लोगों का दिल जीत लेंगे और अफगानिस्तान क्रिकेट को एक नए मुकाम पर ले जाएंगे।’
राशिद खान ने टीम के टी-20 कप्तान बनने के बाद कहा कि, ‘ कप्तानी एक बहुत ही बड़ी जिम्मेदारी है। मैंने पहले भी अपने देश को लीड किया है। टीम में काफी शानदार खिलाड़ी हैं और मैंने उनके साथ पहले भी काफी क्रिकेट खेला है इसलिए हमारे बीच काफी अच्छा माहौल रहता है। हम बस यही चाहेंगे कि एक साथ होकर चीजों को और बेहतर तरीके से करें ताकि हमारा देश नई उपलब्धियों को हासिल करें।’
बता दें, टी-20 प्रारूप में राशिद खान तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। पहले पर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी हैं जिन्होंने 134 विकेट झटके हैं जबकि दूसरे स्थान पर बांग्लादेश कप्तान शाकिब अल हसन है जिनके नाम 128 विकेट है। राशिद खान ने अफगानिस्तान की ओर से 74 टी-20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 122 विकेट हासिल किए हैं। वो एक बेहतरीन गेंदबाज के साथ-साथ शानदार बल्लेबाज भी हैं।