PCB के खिलाफ बाबर आजम के प्रोटेस्ट मुद्दे को लेकर राशिद लतीफ ने रमीज राजा को लपेटे में लिया
राशिद लतीफ ने कहा पीसीबी को यह सुनिश्चित करने की जरुरत है कि इस तरह की घटनाएं अब दोबारा न हो।
अद्यतन - दिसम्बर 20, 2022 7:04 अपराह्न

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष रमीज राजा से बाबर आजम के कथित तौर पर डिनर के लिए जाने से रोके जाने पर प्रोटेस्ट करने के मामले पर गौर करने का आग्रह किया है। आपको बता दें, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 17 दिसंबर की रात अपने टीम के साथियों सरफराज अहमद, अजहर अली, शान मसूद, इमाम-उल-हक और उनके परिवारों के साथ एक स्थानीय रेस्टोरेंट में डिनर के लिए जाने वाले थे।
लेकिन पाकिस्तानी खिलाड़ियों को सुरक्षाकर्मियों ने नहीं जाने दिया, जिसके अगले दिन बाबर आजम इंग्लैंड के खिलाफ कराची टेस्ट के लिए मैदान पहुंचे ही नहीं और मोहम्मद रिजवान को एक घंटे तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कमान संभालनी पड़ी।
राशिद लतीफ ने पीसीबी से बाबर आजम के प्रोटेस्ट मुद्दे पर गौर करने का आग्रह किया
इस बीच, राशिद लतीफ ने इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से बॉस टीवी पर कहा कि इस मुद्दे पर सवाल उठाए जाना जायज है, क्योंकि कारण नहीं बताया गया। गलती चाहे किसी भी हो, लेकिन पीसीबी के अध्यक्ष रमीज राजा को इस मामले पर गौर करना चाहिए। कराची में रिजवान को एक घंटे के लिए कप्तानी सौंपी गई। उन्हें इस बात से अवगत कराना होगा कि वे यहां टीम और खिलाड़ियों की देखभाल करने के लिए हैं न कि उन्हें परेशान करने के लिए हैं।
Rashid Latif has confirmed my exclusive story from yesterday. Babar Azam was stopped by the security officials from going outside the hotel premises and in protest Babar didn't travel with the team. I stand with Babar myself!
Video courtesy: BOSS HD & PTV Sports #PAKvENG pic.twitter.com/pgD6C9RY5O
— Farid Khan (@_FaridKhan) December 19, 2022
आखिरकार बाबर आजम पाकिस्तान टीम के कप्तान हैं। इस मुद्दे पर गौर किया जाना चाहिए था और मुझे लगता है कि विरोध के तौर पर हमारे कप्तान ने मैच में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया था। मेरे लिए सबसे ज्यादा हैरानी की बात तो ये है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान अपनी सुरक्षा के लिए अपने ही बोर्ड के खिलाफ प्रोटेस्ट कर कर रहा है। पीसीबी को यह सुनिश्चित करने की जरुरत है कि इस तरह की घटनाएं अब दोबारा न हो।
लतीफ ने आगे कहा मैं ये सारी बाते इसलिए कह रहा हूं क्योंकि यह खबर मीडिया में फैल चुकी है, वरना मैं ऐसा नहीं करता। हमारे खिलाड़ियों को अपनी फैमिली के साथ डिनर के लिए बाहर जाना था, जिसके बारे में सुरक्षकर्मियों को अवगत कराने की जरूरत थी। अजहर अली, इमाम उल हक और बाबर आजम सहित अन्य खिलाड़ियों ने उन्हें सूचित किया था, लेकिन जब वे लॉबी में पहुंचे और कार के अंदर जाने ही वाले थे, तो उन्होंने उन्हें रोक दिया और कोई भी बाहर नहीं जा पाया।