ICC ने जारी की ताजा टेस्ट रैंकिंग जिसमें रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को हुआ लाभ - क्रिकट्रैकर हिंदी

ICC ने जारी की ताजा टेस्ट रैंकिंग जिसमें रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को हुआ लाभ

न्यूजीलैंड की तरफ से टॉम लेथम को कानपुर टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन का इनाम रैंकिंग मिला है और वह बल्लेबाजी रैंकिंग में 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

Ravichandran Ashwin of India celebrates the wicket
Ravichandran Ashwin of India celebrates the wicket. (Photo by Alex Davidson/Getty Images)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) अपनी ताजा टेस्ट रैंकिंग को जारी कर दिया है। जिसमें भारतीय खिलाड़ियों के अलावा पाकिस्तानी खिलाड़ियों को लंबी छलांग मारते हुए देखा गया है। पाकिस्तानी टीम के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है। जिसके चलते वह टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप-5 में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं।

वहीं भारतीय टीम के खिलाड़ियों को लेकर बात की जाए तो न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट मैच भले ही ड्रॉ पर समाप्त हुआ। लेकिन इस टेस्ट मैच में भी दोनों ही टीमों की तरफ से कई शानदार प्रदर्शन देखने को मिले। जिसमें टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर रहे ने रैकिंग में भी अपना पदार्पण करते हुए 74वां स्थान हासिल किया।

वहीं गेंदबाजी रैंकिंग को लेकर बात की जाए तो उसमें रवींद्र जडेजा ने पहले टेस्ट मैच में 5 विकेट हासिल करने के साथ 19वें स्थान पर पहुंच गए हैं। जबकि टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में जडेजा अब दूसरे स्थान पर हैं। इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन ऑलराउंडर रैंकिंग में तीसरे जबकि बल्लेबाजी रैंकिंग में 79वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

गेंदबाजी रैंकिंग में अश्विन दूसरे स्थान पर पहुंचे

टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग को लेकर बात की जाए तो उसमें रविचंद्रन अश्विन दूसरे स्थान पर हैं। वहीं टॉप-10 बल्लेबाजी रैंकिंग को लेकर बात की जाए तो वहां पर रोहित शर्मा 5वें जबकि भारतीय टेस्ट कप्तान 6वें स्थान पर काबिज हैं। जबकि पहले स्थान पर इंग्लैंड टीम के टेस्ट कप्तान जो रूट हैं। वहीं न्यूजीलैंज के ओपनिंग बल्लेबाज टॉम लेथम को भी कानपुर टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन का इनाम रैंकिंग में मिला है। जिसमें अब वह टॉप-10 में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं।

यहां पर देखिए ICC की तरफ से जारी ताजा टॉप-10 बल्लेबाजी रैंकिंग

रैंकिंग खिलाड़ी देश रेटिंग अंक
1 जो रूट इंग्लैंड 903
2 स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया 891
3 केन विलियमसन न्यूजीलैंड 888
4 मार्नश लाबुशेन ऑस्ट्रेलिया 878
5 रोहित शर्मा भारत 805
6 विराट कोहली भारत 775
7 दिमुथ करुणारत्ने श्रीलंका 772
8 बाबर आजम पाकिस्तान 737
9 टॉम लेथम न्यूजीलैंड 726
10 डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 724

यहां पर देखिए ICC टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग

रैंकिंग खिलाड़ी देश रेटिंग अंक
1 पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया 908
2 रविचंद्रन अश्विन भारत 840
3 टिम साउदी न्यूजीलैंड 839
4 जोश हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया 816
5 शाहीन अफरीदी पाकिस्तान 810
6 नील वैगनर न्यूजीलैंड 802
7 कगिसो रबाडा दक्षिण अफ्रीका 798
8 जेम्स एंडरसन इंग्लैंड 794
9 काइल जेमिसन न्यूजीलैंड 776
10 जसप्रीत बुमराह भारत 763

यहां पर देखिए ICC की ताजा ऑलराउंडर रैंकिंग

रैंकिंग खिलाड़ी देश रेटिंग अंक
1 जेसन होल्डर वेस्टइंडीज 412
2 रविचंद्रन अश्विन भारत 353
3 रविचंद्रन अश्विन भारत 352
4 बेन स्टोक्स इंग्लैंड 348
5 शाकिब अल हसन बांग्लादेश 327

close whatsapp