IPL 2022: अश्विन ने बताया अंडर-19 के उस खिलाड़ी का नाम जिसपर मेगा ऑक्शन में होगी धनवर्षा - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022: अश्विन ने बताया अंडर-19 के उस खिलाड़ी का नाम जिसपर मेगा ऑक्शन में होगी धनवर्षा

हंगरगेकर के पास बल्ले और गेंद दोनों से प्रदर्शन करने की बेहतरीन प्रतिभा है- अश्विन

Ravi Ashwin and Rajvardhan Hangargekar. (Getty Images/ Instagram)
Ravi Ashwin and Rajvardhan Hangargekar. (Getty Images/ Instagram)

अगले कुछ ही दिनों में इंडियन प्रीमियर लीग के लिए मेगा नीलामी होनी है। इस ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजियां अपनी टीमों को तैयार करेंगी। सभी की नजरे इस बात पर होंगी की कौनसा खिलाड़ी कितने पैसे लेकर जाता है। भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ऐसे ही एक खिलाड़ी का नाम बताया है जो आईपीएल के आगामी सीजन की नीलामी में फ्रेंचाइजियों का ध्यान अपनी तरफ खींच सकते हैं।

यह खिलाड़ी आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद सुर्खियों में आया है। अश्विन का मानना है कि जब आईपीएल नीलामी में अंडर-19 इनस्विंग गेंदबाज राजवर्धन हंगरगेकर का नाम आएगा तो उन्हें निश्चित रूप से कोई न कोई फ्रेंचाइजी अपनी टीम में शामिल करेगी। साथ ही उन्होंने भारत के युवा गेंदबाज राजवर्धन हंगरगेकर की तुलना इशांत शर्मा से कर डाली।

राजवर्धन हैंगरगेकर निचलेक्रम में बल्लेबाजी भी कर सकते हैं: रविचंद्रन अश्विन

अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान आश्विन ने कहा कि, “इस खिलाड़ी को निश्चित तौर पर आईपीएल नीलामी में खरीदा जाएगा। कौनसी फ्रेंचाइजी उसे खरीदेगी, इस बारे में नहीं कह सकता। लेकिन वह बिकेंगे जरूर, इस खिलाड़ी का नाम है राजवर्धन हंगरगेकर।”

उन्होंने आगे कहा कि, “वह दाएं हाथ के मध्य तेज गति के गेंदबाज हैं जो अच्छे से इनस्विंग फेंक सकते हैं। मौजूदा खिलाड़ियों में देखा जाए तो इशांत शर्मा इकलौते खिलाड़ी हैं जिनको ये गिफ्ट मिला हुआ है। इनस्विंग बल्लेबाजों को परेशान करती है और इसलिए मुझे लगता है कि उनकी डिमांड होगी।”

रविचंद्रन अश्विन ने यह भी कहा कि राजवर्धन हंगरगेकर निचले मध्य क्रम के बल्लेबाज हैं जो बल्लेबाजी में भी बड़ा स्कोर बना सकते हैं। यह कहते हुए कि हैंगरगेकर बल्ले से जो शक्ति उत्पन्न करते हैं, वह अविश्वसनीय है, अश्विन ने यह कहते हुए निष्कर्ष निकाला कि आगामी आईपीएल नीलामी में हंगर्गेकर निश्चित रूप से बहुत सारी बोलियों को आकर्षित करेंगे।

अंत में अश्विन ने कहा कि, “वह एक मजबूत निचले मध्य क्रम के बल्लेबाज भी हैं। जब वह गेंद को हिट करता है तो वह जो शक्ति उत्पन्न करता है वह अविश्वसनीय होता है। उसे कम से कम 5-10 बोलियां आकर्षित करनी चाहिए। उसे बाहर देखना सुनिश्चित करें।”

close whatsapp