जडेजा को टीम में शामिल नहीं किए जाने पर बोले अश्विन

Advertisement

Ravichandran Ashwin celebrates a wicket. (Photo Source: Twitter)

दक्षिण अफ्रीका के सेंचुरीयन में चल रहे हैं भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद भारत के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन से पूछे गए सवाल दक्षिण अफ्रीका में खेल की परिस्थितियों पर बताया कि मैंने यहां कभी टेस्ट खेला नहीं है. इसी कारण यहां की कुछ खास जानकारी नही है. यहां की पिच की बात करें तो सुबह के समय खासा स्पिन मिलता है. लेकिन बाद में मूवमेंट कम हो जाती है मैं यहां पर भारतीय क्रिकेट टीम के बीती बात को भूलकर आगे खेल रहा हूँ और मैं ऐसे ही खेलना चाहता हूं.

Advertisement
Advertisement

वहीं आश्विन से रविन्द्र जडेजा के अंतिम ग्यारह की टीम में नही शामिल किए जाने के पूछे गए सवाल पर कहा कि. दूरदर्शिता बहुत अच्छा शिक्षक होता है चूंकि पिच बहुत ज्यादा स्लो है और इसमें बाउंस अच्छा मिल रहा है मुझे लगा था कि स्पिन को मदद मिलेगी पर ऐसा नही है. जहां तक टीम में गेंदबाजों की बात करे तो दोनों ही टीम 4-4 तेज गेंदबाजों के साथ खेल में आये है. और खेल भी लगभग बराबरी का ही अब तक चल रहा है. आगे तो खेल का परिणाम ही बता पायेगा की यह निर्णय टीम के लिए कैसा रहा है.

जहां उन्होंने कहा कि पहले दिन के अंतिम सत्र में हमने अच्छा किया है और मेजबान टीम ने अपने विकेट गवाई वरना स्थिति बुरी हो सकती थी अब आज के इस खेल में भारत की वापसी कल के खेल में रोमांच बढ़ाएगी हार्दिक पांड्या के द्वारा किये गए दो रन आउट खेल में काफी प्रभावी रहा, वही अश्विन ने यह भी कहा कि अगर हम मेजबानी टीम के चार विकेट नही निकलते तो दूसरे दिन का खेल बहुत मुश्किल में डाल सकता था पिच बिकुल ही फ्लैट हो गई है स्पिन को बिल्कुल ही मदद नही मिल पा रही है इसीलिए आगे दूसरे और तीसरा दिन पूरे तौर पर बल्लेबाजी के लिए बेस्ट होगा.

रविवार को दक्षिण अफ्रीका के सुपरस्पोर्ट पार्क के मैदान में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 335 रन बनाया. जिसमें रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा चार विकेट लेकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. अश्विन ने 38.5 ओवर में 113 रन दिया और 4 विकेट भी झटक लिया. इसके साथ ही वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट की पहली पारी 4 विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए है.

Advertisement