IND vs ENG: Ravi Ashwin ने देवदत्त पडिक्कल के टेस्ट डेब्यू पर दी दिल छू लेनी वाली स्पीच, देखें वीडियो

इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट मैच में पडिक्कल डेब्यू करने में सफल रहे हैं।

Advertisement

Devdutt Padikkal (Image Credit- Twitter X)

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज का 5वां मैच आज 7 मार्च से धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि यह मैच भारतीय टीम के दो खिलाड़ियों के लिए बहुत ही ज्यादा खास रहा है।

Advertisement
Advertisement

पहला तो अनुभवी भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और दूसरा युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल के लिए। अश्विन का यह 100वां इंटरनेशनल मैच था, तो वहीं पडिक्कल इस मैच में डेब्यू करने में सफल रहे हैं। दूसरी ओर, पडिक्कल के डेब्यू पर अश्विन ने एक दिल छू लेने वाला बयान दिया है, जिसकी वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

पडिक्कल के डेब्यू पर अश्विन ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि अश्विन के इस बयान को लेकर बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक क्रिकेट एक्स अकाउंट पर एक वीडियो भी पोस्ट की है। इस वीडियो के अनुसार अश्विन कहते हैं- एक बहुत ही छोटे बच्चे के रूप में, जो मैदान पर आया है।

टी20 क्रिकेट के माध्यम से उसने वो कर दिखाया है, जिसकी लोग कल्पना करते हैं। वह राज्य के क्रिकेट सितारों के रूप में सामने आया है, लेकिन वह ऐसे समय से भी गुजरा है जो युवाओं के लिए हमेशा मुश्किल होगा।

इससे पहले शारीरिक परेशानी की वजह से उनका डेब्यू नहीं हो पाया था, तो वहीं जब वो यहां आए तो यह अधर में था कि वह खेलेंगे या नहीं। उनकी जिंदगी बहुत दयालु रही है, पर उन्होंने इसके लिए काफी संघर्ष किया है। शायद यही एक चीज है जो आपको एक व्यक्ति और क्रिकेटर के रूप में कठोर बनाती है।

भारत ने इंग्लैंड को पहली पारी में 218 रनों पर समेटा

दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली इंग्लैंड की पहली पारी, भारत की शानदार गेंदबाजी के सामने 57.4 ओवर में सिर्फ 218 रनों पर सिमट गई है। भारत की ओर से पहली पारी में कुलदीप यादव ने सर्वाधिक 5 विकेट झटके, तो आर अश्विन को 4 विकेट मिले। इसके अलावा रविंद्र जडेजा ने भी 1 विकेट हासिल किया।

Advertisement