कोलकाता और दिल्ली के बीच मैच के दौरान मैदान पर अश्विन के साथ भिड़े मोर्गन और टिम साउदी - क्रिकट्रैकर हिंदी

कोलकाता और दिल्ली के बीच मैच के दौरान मैदान पर अश्विन के साथ भिड़े मोर्गन और टिम साउदी

साउदी ने अश्विन को आउट करने के बाद कुछ कहा जिसके बाद मैदान में बहस होने लगी।

Eoin Morgan and Ravi Ashwin. (Photo Source: Disney+Hotstar)
Eoin Morgan and Ravi Ashwin. (Photo Source: Disney+Hotstar)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 सीजन का फेज-2 इस समय यूएई में खेला जा रहा है, जिसमें 28 सितंबर को कोलकाता और दिल्ली के बीच शारजाह के मैदान में मुकाबला खेला जा रहा था। यह मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के नजरिए से काफी महत्वपूर्ण था, क्योंकि यदि वह इस मैच में हारते तो उनके प्लेऑफ में पहुंचने का रास्ता लगभग खत्म हो जाता है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स की टीम को इस हार सेे अधिक फर्क नहीं पड़ने वाला क्योंकि टीम 16 अंकों के साथ अंकतालिका में दूसरे स्थान पर बनी हुई है।

इसे मैच के दौरान जहां मौसम की गर्मी की दोनों ही टीमों के खिलाड़ी काफी अधिक परेशान दिखाई दिए तो वहीं मैच में भी काफी गहमागहमी देखने को मिली। दरअसल दिल्ली कैपिटल्स टीम इस मैच में पहले बल्लेबाजी कर रही थी और उनकी पारी के आखिरी ओवर के दौरान टिम साउदी ने बल्लेबाजी कर रहे रवि अश्विन का विकेट हासिल कर लिया।

जिसके बाद साउदी ने अश्विन को कुछ कहा और इसपर दोनों के बीच बहस होने लगी और इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत और वहीं कोलकाता के कप्तान इयोन मोर्गन भी शामिल होते हुए दिखाई दिए। हालांकि कोलकाता के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने तुरंत ही हालात को संभालते हुए बीचबचाव किया।

यहां पर देखिए उस घटना का वीडियो

शारजाह की पिच ने एकबार फिर से दिया धोखा

इस IPL सीजन में अभी तक शारजाह की पिच पर खेले गए मुकाबलों में बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए साफतौर पर संघर्ष करते हुए देखा गया है। जिसमें दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों के बाद 9 विकेट के नुकसान पर 127 रन ही बना सकी। जिसमें टीम के लिए सबसे ज्यादा रन स्टीव स्मिथ और कप्तान ऋषभ पंत ने बनाए दोनों ने ही 39-39 रनों की पारी खेली। वहीं कोलकाता के लिए इस मैच में सुनील नारायण और लॉकी फर्ग्युसन ने 2-2 विकेट हासिल किए।

close whatsapp