इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले अश्विन काउंटी चैंपियनशिप में सरे के लिए खेल सकते हैं

अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारियों को लेकर काउंटी चैंपियनशिप में सरे की टीम सेे खेलते दिख सकते हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

भारतीय टीम को 4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इससे पहले ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन काउंटी चैंपियनशिप में सरे की टीम से एक मैच खेलते हुए दिख सकते हैं। 11 जुलाई को लंदन के ओवल मैदान में सरे का समरसेट के साथ मुकाबला है। अश्विन को इस मैच में खेलने के लिए कार्य वीजा यदि समय से मिल जाता है तो वह खेलते हुए दिख सकते हैं।

सभी को उम्मीद है कि अश्विन को निश्चित समय के अंदर कार्य वीजा मिल जाएगा। इस मैदान में इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 2 सितंंबर से खेला जाएगा। वहीं अश्विन का यह काउंटी मैच 14 जुलाई को खत्म हो जाएगा, जिसके बाद वह भारतीय टीम के साथ तय समय पर फिर से टेस्ट सीरीज के तैयारियों को लेकर जुड़ जाएंगे।

इंग्लैंड सीरीज से पहले भारत खेलना चाहता अभ्यास मैच

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज शुरु होने से पहले भारतीय टीम अपनी तैयारियों को परखने के लिए अभ्यास मैच खेलना चाहती है, लेकिन इस दौरे पर एक भी अभ्यास मैच का कार्यक्रम नहीं रखा गया है। एक खबर के अनुसार भारतीय टीम ने अभ्यास मैच को लेकर बात की है लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।

इससे पहले भारतीय टीम ने जून के महीने में न्यूजीलैंड के खिलाफ साउथहैम्पटन के रोस बाउल मैदान में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का मुकाबला खेला था। 6 दिनों तक चले इस फाइनल मैच में भारत को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में कीवी टीम के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन ने भारतीय बल्लेबाजों को काफी तकलीफ में डालने का काम किया था।

न्यूजीलैंड की टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले से पहले इंग्लैंड के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने का मौका मिला था। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी अपने बयान में कहा था कि यह हम पर निर्भर नहीं करता। हम भी ऐसी सीरीज से पहले अभ्यास मैच खेलना चाहते हैं, लेकिन वह हमें नहीं मिल सका। इसका कारण हमें नहीं पता।

Advertisement