राजस्थान की बल्लेबाजी के दौरान गुस्से में पागल हुए अश्विन!

CSK के खिलाफ अश्विन ने खेली थी 40 रनों की नाबाद पारी।

Advertisement

Ravi Ashwin pumped up after win against CSK (Photo Source: Twitter)

राजस्थान ने भी आखिरकार प्लेऑफ में अपनी जगह को पक्की कर लिया है, कल रात चेन्नई के खिलाफ जीत के बाद टीम टॉप 2 में पहुंच गई। वहीं टीम की इस जीत में स्पिनर आर अश्विन का बहुत बड़ा हाथ था।

Advertisement
Advertisement

गेंद नहीं बल्ले से कमाल कर गए राजस्थान के आर अश्विन

आर अश्विन काफी बार खुद को बल्लेबाजी में भी साबित कर चुके हैं। साथ ही इस सीजन भी राजस्थान से खेलते हुए अश्विन ने अपने बल्ले का दम दिखाया है, ऐसे ही कुछ कल के मैच में भी हुआ और वो बल्ले से जीत के हीरो रहे।

जब गुस्से में अपनी ही छाती पर मुक्के जड़ने लगे आर अश्विन

*अश्विन ने खेली थी 40 रनों की नाबाद पारी।
*इस दौरान अश्विन ने लगाए बड़े शानदार शॉट्स।
* शॉट लगाने के बाद छाती पर हाथ मार रहे थे अश्विन।
*इस खिलाड़ी ने डेविड वॉर्नर स्टाइल में भी मनाया जश्न।

यहां देखें अश्विन के जश्न का एक वीडियो

क्या रहा मुकाबले का स्कोर कार्ड?

चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 रन बनाए , जहां टीम की तरफ से मोईन अली ने धमाकेदार अंदाज में 93 बनाए । वहीं 151 के टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान की तरफ से जायसवाल 59 रन बनाए, तो अश्विन ने भी 40 रन की पारी खेल टीम को जीत दिलाई।

टॉप 2 में पहुंची राजस्थान टीम

इस जीत के साथ राजस्थान प्लेऑफ में एंट्री ले चुकी है और टीम शानदार रनरेट की बदौलत टॉप 2 में है, वहीं अब टीम 24 तारीख को गुजरात के खिलाफ क्वालीफायर 1 खेलेगी।

अगले साल भी खेलेंगे धोनी

दूसरी ओर चेन्नई के कप्तान धोनी ने साफ कर दिया कि, वो साल 2023 में भी IPL खेलेंगे और चेन्नई के फैन्स के सामने ही विदाई लेंगे।

Advertisement