जेम्स एंडरसन को पछाड़ दुनिया के नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज बने रविचंद्रन अश्विन

आईसीसी टेस्ट रैकिंग में 864 रेटिंग पाइंट के साथ नंबर-1 गेंदबाज बने अश्विन।

Advertisement

Ravichandran Ashwin (Photo Source: Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 1 मार्च से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने पिछले दोनों मैचों में शानदार जीत दर्ज की थी, लेकिन तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।

Advertisement
Advertisement

इस बीच आईसीसी ने नई टेस्ट रैकिंग जारी कर दी है, जिसमें भारतीय खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों की लिस्ट में नंबर-1 स्थान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के खिलाड़ी जेम्स एंडरसन टेस्ट रैकिंग में नंबर-1 स्थान पर काबिज थे, लेकिन इंग्लैंड के न्यूजीलैंड के खिलाफ से 1 रन से हारने के बाद एंडरसन को नुकसान हुआ है और वह टेस्ट गेंदबाजी रैकिंग में एक पायदान नीचे गिर गए।

टेस्ट रैकिंग में नंबर-1 बने अश्विन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले दोनों टेस्ट मैचों में भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया था। दूसरे टेस्ट मैच में अश्विन ने 6 विकेट अपने नाम कर टीम इंडिया की जीत में योगदान दिया था। जिसके चलते अश्विन 864 रेटिंग पाइंट के साथ आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैकिंग में पहले पायदान पर पहुंच गए हैं।

जेम्स एंडरसन न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में गेंदबाजी से जलवा बिखेरते हुए नजर आए थे, लेकिन दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड से हार के बाद एंडरसन 859 रेटिंग पॉइंट के साथ दूसरे पायदान पर खिसक गए हैं। वहीं पैट कमिंस अश्विन के नंबर-1 बनने के उपरांत 858 रेटिंग पाइंट के साथ तीसरे पायदान पर है।

तीसरे टेस्ट में अश्विन को दिखाना होगा जलवा

तीसरे टेस्ट मैच के पहली इनिंग में भारतीय टीम 109 रनों पर ऑल आउट हो गयी है। भारत का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया को ज्यादा रनों की बढ़त से बनाने से रोकने का होगा। लेकिन भारतीय टीम कंगारूओं की पहली पारी में विकेट के लिए तरसती हुई नजर आई है। रवींद्र जडेजा ने अपना जादू बरकरार रखा और अब तक 4 विकेट चटका चुके हैं।

वहीं रविचंद्रन अश्विन अभी तक विकेट लेने में कामयाबी हासिल नहीं कर पाए हैं। भारतीय टीम को उम्मीद होगी कि अश्विन दूसरे दिन विकेट चटका सके। दूसरे दिन के अंत तक ऑस्टेलिया 4 विकेट गंवाकर 156 रन बना चुकी है। कैमरून ग्रीन (6 रन) और पीटर हैंड्सकॉम्ब (7 रन) क्रिज पर मौजूद हैं।

Advertisement