रिद्धिमान साहा के बाद अश्विन ने लिया पत्रकार से पंगा

IPL 2022 सीजन का आगाज 26 मार्च से होगा।

Advertisement

Ravichandran Ashwin. (Photo Source: Twitter)

IPL अब महज कुछ दिनों में शुरू होने वाला है और इसको लेकर लोग अब तरह-तरह की प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच इंग्लैंड के खेल पत्रकार लॉरेंस बूथ ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की आलोचना करते हुए बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि आईपीएल का शेड्यूल क्रिकेट के एक कैलेंडर वर्ष का छठवां हिस्सा (करीब दो महीने) पूरा ले लेता है।

Advertisement
Advertisement

और उसी पर, अब भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने पलटवार किया और कहा कि फुटबॉल में इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) भी 6 महीने की अवधि के लिए होता है। अश्विन ने यह भी कहा कि मैचों के बीच बड़ा अंतराल होता है और खिलाड़ी सप्ताह में केवल 2 मैच ही खेलते हैं। इन सभी बातों का जिक्र अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर किया है।

अश्विन ने लगाई इंग्लिश पत्रकार की क्लास

अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अश्विन ने कहा कि, “लॉरेंस बूथ ने ट्वीट कर आईपीएल शेड्यूल पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि यह लीग एक साल का एक तिहायी (छठवां हिस्सा) ले लेता है। इंग्लिश प्रीमियर लीग भी तो इंग्लिश प्रीमियर लीग भी तो होती है। वह तो पूरे छह महीने तक चलती है। हालांकि, उसमें खिलाड़ियों को दो मैच के बीच थोड़ा आराम मिल जाता है। वह एक हफ्ते में एक या दो मैच खेलते हैं।”

रविचंद्रन अश्विन ने यह भी कहा कि, मुझे यकीन नहीं है कि क्रिकेट उस मुकाम पर पहुंचेगा जहां आईपीएल कैलेंडर वर्ष के लगभग आधे हिस्से पर कब्जा कर लेगा। आईपीएल एक ऐसी लीग है जिसमें काफी संभावनाएं हैं, अश्विन ने कहा कि खेल के सभी प्रशंसकों और स्टेकहोल्डर को इसके बारे में पहले से ही पता है। इस आईपीएल विंडो के कारण, एक मौका हो सकता है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अन्य प्रारूपों को छोटा किया जा सकता है।

रविचंद्रन अश्विन आईपीएल के 2022 संस्करण में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। ऑफ स्पिनर को रॉयल्स ने 5 करोड़ की राशि देकर खरीदा था। आईपीएल 2022 इस साल 26 मार्च से शुरू होगा।

Advertisement