रविचंद्रन अश्विन ने किया खुलासा कैसे कप्तान कोहली ने टीम के बाकी खिलाड़ियों से बुमराह और शमी का स्वागत करने के लिए कहा था

मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच के 5वें दिन 9वें विकेट के लिए 89 रनों की नाबाद साझेदारी करते हुए भारतीय टीम की स्थिति बेहद मजबूत कर दी थी।

Advertisement

Indian players congratulating Mohammed Shami and Jasprit Bumrah. (Photo Source: Twitter)

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने लॉर्ड्स के मैदान में जिस तरह से 151 रनों की शानदार जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की, उसमें सबसे बड़ा योगदान शमी और जसप्रीत बुमराह का बतौर बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों तरीके से खेल के 5वें दिन देखने को मिला। दोनों ही खिलाड़ियोंं ने 5वें दिन पहले सत्र में बल्लेबाजी से जिस तरह इंग्लैंड की टीम को बैकफुट में धकेला उसके बाद मेजबान टीम वापसी करने में कामयाब नहीं हो सकी।

Advertisement
Advertisement

लॉर्ड्स टेस्ट मैच के 5वें दिन की शुरुआत में जब ओली रॉबिंसन ने ऋषभ पंत और इशांत शर्मा का विकेट हासिल किया तो एक समय सभी को ऐसा लगा था, कि भारतीय टीम की दूसरी पारी जल्द समाप्त हो जाएगी। लेकिन इसके बाद शमी और बुमराह ने 9वें विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी करते हुए पूरे मैच की तस्वीर को ही बदलकर रख दिया।

मोहम्मद शमी ने जहां बेहद आक्रामक तरीके से बल्लेबाजी करते दिखे जिसमें उन्होंने 6 चौके और 1 छक्के की सहायता से 70 गेंदों में 56 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं बुमराह ने भी उनका बखूबी साथ देते हुए 34 गेंदों में 64 रनों की पारी खेलने में कामयाब हुए। दोनों ने मिलकर इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों का जिस तरह से सामना किया वह काबिलेतारीफ था।

इसके बाद जब 5वें दिन के पहले सत्र का खेल समाप्त हुआ और शमी और बुमराह वापस ड्रेसिंग रूम की तरफ जाने लगे तो पूरी भारतीय टीम के खिलाड़ी लॉर्ड्स मैदान के लॉन्ग रूम में आकर उनका काफी खुशी के साथ स्वागत किया। इसी पर रवि अश्विन ने बात करते हुए बताया कि यह कप्तान कोहली का विचार था कि दोनों की सराहना करने के लिए हमें ऐसा करना चाहिए।

विराट ने सभी से कही थी यह बात

ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इसी घटना पर अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए बताया कि जब हम सभी को यह एहसास हो गया था कि शमी और बुमराह लंच पर नाबाद पवेलियन लौटने वाले हैं, तो विराट ने सभी से आकर कहा कि हमें नीचे जाकर दोनों का स्वागत करना चाहिए और इस इसकी गूंज इतनी तेज होनी चाहिए कि लॉर्ड्स में यह कई सालों तक सुनाई दे।

वहीं सीरीज को लेकर बात की जाए तो अश्विन को अभी तक 2 मैचों में अभी तक बाहर ही बैठना पड़ा है और इस बात की काफी कम उम्मीद है कि हेडिंग्ले में 25 अगस्त से खेले जाने वाले सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में उन्हें अंतिम एकादश में शामिल किया जाएगा।

Advertisement