अश्विन ने विराट कोहली के लिए लिखा दिल छू लेने वाला पोस्ट, कहा- 'अगले कप्तान के लिए सिरदर्द छोड़ गए' - क्रिकट्रैकर हिंदी

अश्विन ने विराट कोहली के लिए लिखा दिल छू लेने वाला पोस्ट, कहा- ‘अगले कप्तान के लिए सिरदर्द छोड़ गए’

विराट कोहली ने 7 सालों तक टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी की।

Ravi Ashwin and Virat Kohli. (Photo by Tharaka Basnayaka/NurPhoto via Getty Images)
Ravi Ashwin and Virat Kohli. (Photo by Tharaka Basnayaka/NurPhoto via Getty Images)

भारतीय ऑफ स्पिनर रवि अश्विन ने शनिवार, 15 जनवरी को विराट कोहली के राष्ट्रीय टेस्ट टीम के कप्तान के रूप में पद छोड़ने के बाद एक भावुक नोट लिखा। कोहली ने मेलबर्न टेस्ट के बाद एमएस धोनी से पदभार संभालने के बाद सात साल से अधिक समय तक टेस्ट में भारत की कप्तानी की। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक उपलब्धियां बटोरते रहे।

2019 में, वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की टेस्ट सीरीज के दौरान, कोहली टेस्ट प्रारूप में भारत के सबसे सफल कप्तान भी बने। विराट ने लाल गेंद के खेल में धोनी की रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया और भारत को टेस्ट क्रिकेट में नई ऊंचाइयों पर ले जाते रहे। कोहली के नेतृत्व में, भारत ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर एक के बाद एक दो टेस्ट सीरीज जीती और वर्तमान में एक अधूरी सीरीज में इंग्लैंड से 2-1 से आगे चल रहा है।

विराट के लिए अश्विन ने लिखा लंबा पोस्ट

इस बीच टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने विराट कोहली के लिए तीन भागों में लंबा पोस्ट लिखा और कहा कि, “क्रिकेट में कप्तान अपने रिकॉर्ड और सफलताओं के लिए याद किए जाते हैं, लेकिन आप ने टीम के लिए जो बेंचमार्क सेट किया है, उसके बाद लोग ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, श्रीलंका आदि देशों में मिली जीत पर बात करेंगे।”

कोहली की कप्तानी में अश्विन ने कई कीर्तिमान छूए हैं। उन्होंने आगे कहा कि,’जीतना सिर्फ मैच का परिणाम होता है। लेकिन बीज को आप जितना अच्छे से बोते हैं फसल उतनी ही अच्छी मिलती है। आपने टीम के लिए जो खिलाड़ियों को तैयार किया है जो स्टैंडर्ड सेट किए हैं उसके बाद सभी की उम्मीदें हम सभी से बढ़ गई हैं। Well done विराट कोहली।”

तीसरे ट्वीट में अश्विन ने लिखी कुछ खास बात

रविचंद्रन अश्विन ने अपने तीसरे ट्वीट में लिखा कि आपने इसी के साथ नए बनने वाले कप्तान के लिए सिरदर्द पैदा कर दिया है। कप्तान के तौर पर हमने आपसे बहुत कुछ सीखा और हमें हमेशा चीजों को तब छोड़ना चाहिए जब वह ऊंचाइयों पर हों और भविष्य में उन्हें और ऊंचाई पर ले जाया सके।

close whatsapp