2 विकेटों ने रवि बिश्नोई की एक बड़ी गलती को छुपा लिया

बाउंड्री लाइन पर रवि बिश्नोई ने पकड़ा था निकोलस पूरन का कैच।

Advertisement

Ravi Bishnoi (Photo Source: Twitter)

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टी-20 मैच जीत लिया, वहीं इस मुकाबले में स्पिनर रवि बिश्नोई का भी भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने का सपना पूरा हो गया। राजस्थान से आने वाले इस स्पिन गेंदबाज को आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला था और उन्हें टीम इंडिया में शामिल कर लिया गया है। लेकिन अपने डेब्यू मैच में ही रवि ने एक काफी बड़ी गलती कर दी, जो टीम इंडिया को भारी भी पड़ सकती थी।

Advertisement
Advertisement

रवि बिश्नोई ने कर दिया था कप्तान रोहित शर्मा को गुस्सा

टी-20 फॉर्मेट में टीम इंडिया का विजय अभियान जारी है, जहां वेस्टइंडीज के खिलाफ भी रोहित एंड कम्पनी ने जीत का विजय रथ जारी रखा। इस मैच में पहले खेलते हुए मेहमान टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 157 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर 158 रनों के टारगे को हासिल कर लिया। वहीं ये मैच रवि बिश्नोई के लिए खास रहा और उन्हें 2 विकेट भी मिले।

*बाउंड्री लाइन पर रवि बिश्नोई ने पकड़ा था निकोलस पूरन का कैच।
*कैच पकड़ने के बाद बाउंड्री लाइन पर लग गया बिश्नोई का पैर।
*जिसके बाद पूरन को जीवनदान मिल गया और उन्होंने अर्धशतक लगा दिया ।
*बाद में रवि ने 2 विकेट किए अपने नाम और डेब्यू मैच में बने मैन ऑफ द मैच।

युवा खिलाड़ी से कुछ ऐसे हुई गलती

 

IPL केएल की कप्तानी में खेलेंगे रवि

दूसरी ओर रवि की IPL में भी चांदी ही चांदी हो गई है, जहां इस युवा स्पिनर को लखनऊ सुपरजायंट्स टीम ने अपने साथ ऑक्शन से पहले ही जोड़ लिया था। जिसके बाद अब रवि एक बार फिर से केएल राहुल की कप्तानी में लीग खेलेंगे, इससे पहले वो और राहुल पंजाब की टीम में एक साथ खेले थे। लेकिन बाद में पंजाब टीम ने दोनों को ही रिलीज कर दिया, दूसरी ओर रवि को आईपीएल की नई टीम मिलने और भारतीय टीम में चयन होने में काफी कमों दिनों का अंतर था।

 

Advertisement