रवि बिश्नोई को दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज मानते हैं सुरेश रैना - क्रिकट्रैकर हिंदी

रवि बिश्नोई को दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज मानते हैं सुरेश रैना

भारतीय टीम के युवा स्पिनर रवि बिश्नोई ने अभी तक राष्ट्रीय टीम की ओर से कमाल का प्रदर्शन किया है।

Ravi Bishnoi and Suresh Raina (Pic Source-Twitter)
Ravi Bishnoi and Suresh Raina (Pic Source-Twitter)

भारतीय टीम के युवा स्पिनर रवि बिश्नोई ने अभी तक राष्ट्रीय टीम की ओर से कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपनी पहचान इंडियन प्रीमियर लीग से बनाई थी लेकिन अब कई लोग उनके फैंस हैं। भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा और सुरेश रैना का मानना है कि रवि बिश्नोई भविष्य में नंबर 1 स्पिनर बन सकते हैं।

जिओसिनेमा के ‘लीजेंड्स लाउंज’ के नए एपिसोड में आकाश चोपड़ा ने आरपी सिंह, रोबिन उथप्पा, प्रज्ञान ओझा, सुरेश रैना और पार्थिव पटेल के साथ यह बातचीत की कि भविष्य में ऐसा कौनसा युवा खिलाड़ी है जो शानदार प्रदर्शन करते हुए किसी भी टीम के खिलाफ धमाकेदार गेंदबाजी कर सकता है।

सुरेश रैना ने पहले अर्शदीप सिंह का नाम लिया लेकिन बाद में यह भी कहा कि रवि बिश्नोई को भी बेहतरीन गेंदबाजों में गिनना चाहिए। रैना ने कहा कि, ‘अगर आप बड़े गेंदबाजों को देखें, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी है मुझे लगता है जिस तरीके से बिश्नोई गेंदबाजी करते हैं वो राशिद खान जैसे गेंदबाज बन सकते हैं।

ऑलराउंडर में प्रज्ञान ओझा ने अभिषेक शर्मा का नाम लिया और यह भी बताया कि बल्लेबाजों की सूची में तिलक वर्मा ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि, ‘अभिषेक शर्मा हैदराबाद के हैं और मैंने उन्हें बहुत छोटी उम्र से क्रिकेट खेलते हुए देखा है। अंडर 15 और अंडर 16 क्रिकेट में उन्होंने बहुत ही कड़ी मेहनत की थी। वो सुबह 6 बजे मैदान पहुंच जाते थे और शाम को 6 बजे घर वापस आते थे। अभिषेक सिर्फ 35 से 40 मिनट का लंच ब्रेक लेते थे। इससे आप उनके क्रिकेट के प्रति जुनून को देख सकते हैं।’

आरपी सिंह ने अर्शदीप सिंह की जमकर तारीफ की

रॉबिन उथप्पा ने भी तिलक वर्मा की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की और उन्होंने गेंदबाजों में मोहसिन खान का नाम लिया। उथप्पा के मुताबिक मोहसिन बहुत ही छोटे रनअप से काफी कमाल की गेंदबाजी करते हैं।

पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने अक्षदीप सिंह की जमकर तारीफ की और बल्लेबाजों में यशस्वी जयसवाल का नाम लिया। आरपी सिंह ने कहा कि,’ अगर आप घरेलू क्रिकेट में बल्लेबाजी की बात कर रहे हैं तो यशस्वी जायसवाल ने काफी दमदार प्रदर्शन किया है। उनकी बल्लेबाजी में कुछ अलग ही बात है। सबसे अच्छी बात यह है कि अगर वो अर्धशतकीय पारी खेलते हैं तो वो 100 जड़ने को देखते हैं।’ पार्थिव पटेल ने पृथ्वी शॉ और यश दयाल का नाम लिया।

close whatsapp