फीफा वर्ल्ड कप 2022 फाइनल के दौरान रणवीर सिंह के साथ जबरदस्त जोश में नजर आए रवि शास्त्री; देखिए वीडियो

रवि शास्त्री ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल के कुछ रोमांचक पलों के वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किए।

Advertisement

Ravi Shastri and Ranveer Singh (Image Source: Twitter Screengrab)

फीफा वर्ल्ड कप 2022 का बुखार पूरे भारत में बॉलीवुड सेलिब्रिटी से लेकर क्रिकेट दिग्गजों पर नजर आया, लेकिन इसके रंग में सबसे ज्यादा रंगीन पूर्व भारतीय कप्तान रवि शास्त्री नजर आए। इस फीफा वर्ल्ड कप और फाइनल का लुफ्त उठाने लगभग सभी नामी हस्तियों ने कतर में शिरकत की।

Advertisement
Advertisement

आपको बता दें, फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल 18 दिसंबर को खेला गया, जहां लियोनेल मेसी की टीम अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 से मात देकर 36 वर्षों बाद तीसरा वर्ल्ड कप जीता। इस रोमांचक फाइनल के बाद सोशल मीडिया पर लियोनेल मेसी और अर्जेंटीना के लिए बधाई संदेशो की बाढ़ आ गई है, जहां दुनिया का हर स्पोर्ट्सपर्सन, फैंस और कई नामी हस्तियां उनके लिए बधाई संदेश शेयर कर रहे हैं।

इस बीच, रवि शास्त्री भी फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल का लुफ्त उठाने कतर के लुसैल स्टेडियम पहुंचे थे, जहां पहुंचते ही उन्होंने इसकी जानकारी अपने फैंस को सोशल मीडिया के माध्यम से दी।

यहां देखिए कैसे रवि शास्त्री ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल के लिए लुसैल स्टेडियम में अपने आगमन की घोषणा की –

इस बीच, टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच पर 2022 फीफा वर्ल्ड कप का बुखार इस कदर नजर आया कि उन्होंने सोशल मीडिया पर शायद ही इससे पहले एक दिन में इतनी पोस्ट साझा की हो। शास्त्री ने लगातार अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से अपने फैंस को फाइनल की जानकारी दी।

 

रवि शास्त्री ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह के साथ भी साझा किया, जहां वे लुसैल स्टेडियम में फाइनल को लेकर अपना उत्साह जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में उन्हें एक ऐतिहासिक और रोमांचक फीफा वर्ल्ड कप फाइनल का हिस्सा होने की बात करते हुए सुना जा सकता है।

यहां देखिए रणवीर सिंह के साथ रवि शास्त्री का वीडियो –

इस बीच, रवि शास्त्री एक वीडियो में पूरे लुसैल स्टेडियम की झलक दिखाते हुए नजर आए, जहां उन्होंने कहा सारी दुनिया जल्दी ही लियोनेल मेसी को खेलते हुए देखेगी। जिसके बाद उन्होंने फाइनल के दौरान के कुछ रोमांचक पलों के वीडियो साझा किए, और अंत में अर्जेंटीना को ऐतिहासिक जीत पर बधाई भी दी।

 

Advertisement