रवि शास्त्री ने बताया कौन होगा टी-20 में टीम इंडिया का अगला कप्तान - क्रिकट्रैकर हिंदी

रवि शास्त्री ने बताया कौन होगा टी-20 में टीम इंडिया का अगला कप्तान

रोहित शर्मा के IPL इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं।

Rohit Sharma and Ravi Shastri
Rohit Sharma and Ravi Shastri. (Photo Source: Twitter)

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया  सफर समाप्त हो चूका है और इसके साथ ही बतौर कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल भी खत्म हो गया। टीम को छोड़ने से पहले शास्त्री ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में भारत के अगले कप्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है। शास्त्री का मानना है कि रोहित शर्मा टी-20 टीम के कप्तान के रूप में विराट कोहली की जगह लेने के लिए उपयुक्त उम्मीदवार हैं।

रवि शास्त्री का कोच के तौर पर कार्यकाल इस टी-20 वर्ल्ड कप तक ही था और उसके बाद राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के अगले हेड कोच होंगे। वहीं विराट कोहली का भी बतौर कप्तान ये आखिरी टूर्नामेंट था। उन्होंने पहले ही साफ कर दिया था कि वो टी-20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट में टीम की कप्तानी छोड़ देंगे।

रवि शास्त्री ने जमकर की रोहित शर्मा की तारीफ

आखिरी लीग मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रवि शास्त्री ने कहा कि,”मुझे लगता है कि रोहित शर्मा के रूप में आपको एक बहुत ही योग्य खिलाड़ी मिला है। उन्होंने कई IPL खिताब अपने नाम किए हैं और इस टीम के उप कप्तान भी रहे हैं। वो इस काम के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि, “जहां तक टी-20 टीम का सवाल है तो हमारे पास हमेशा से ही मजबूत टीम रही है। भले ही इस वर्ल्ड कप में हम जीत हासिल ना कर पाए हों लेकिन हमारी टीम हमेशा काफी मजबूत रहेगी क्योंकि IPL से हमेशा कई बेहतरीन खिलाड़ी निकल कर सामने आते हैं।”

बायो बबल को लेकर भी रवि शास्त्री ने रखी अपनी राय

रवि शास्त्री ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन में उतार-चढ़ाव के लिए बायो बबल की थकान को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि, लंबे समय से खिलाड़ी बबल में रहे हैं, जिसका असर उनके खेल पर पड़ रहा है। खिलाड़ियों को घूमने फिरने के लिए थोड़ा समय देने की जरूरत है और साथ ही में उन्हें अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताने की जरूरत है।

close whatsapp