मैनचेस्टर टेस्ट मैच के रद्द होने के बाद भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने तोड़ी चुप्पी
मैनचेस्टर टेस्ट मैच रद्द होने के पीछे सबसे बड़ा दोषी भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री को ठहराया जा रहा है।
CricTracker जूनियर स्टाफ लेखिका
अद्यतन - सितम्बर 12, 2021 3:41 अपराह्न

इंग्लैंड बनाम भारत के बीच जबसे सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच जो मैनचेस्टर के मैदान में खेला जाना था, उसे रद्द किया गया है, तो उसके बाद से इसका सबसे बड़ा दोषी टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री को ठहराया जा रहा है। दरअसल ओवल टेस्ट मैच के शुरू होने से कुछ दिन पहले रवि शास्त्री ने अपनी बुक लॉन्च का एक इवेंट लंदन में आयोजित किया था, जिसमें कोरोना संबंधी सभी तरह के नियमों का पूरी तरह से उल्लंघन देखने को मिला था।
इस इवेंट के दौरान शामिल हुए भारतीय टीम के खिलाड़ी भी बिना मास्क के देखे गए थे, जिसके बाद सभी को काफी तीखी आलोचना का भी सामना करना पड़ा था। अब रवि शास्त्री ने इस पूरे मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बुक लॉन्च इवेंट का बचाव किया है और उनके अनुसार इंग्लैंड में कोरोना संंबंधी अधिकतर नियमों के हट जाने से यह मामले पहले टेस्ट मैच में भी सामने आ सकते थे।
मुख्य कोच रवि शास्त्री ने मिड-डे को दिए अपने खास बयान में कहा कि बुक लॉन्च इवेंट से कोरोना मामलों पर कोई असर नहीं पड़ा। क्योंकि पूरा यूनाइटेड किंगडम खुला हुआ है। पहले टेस्ट के बाद से ही कुछ भी हो सकता था। ऐसे में यह कहना कि बुक लॉन्च इवेंट में शामिल होने की वजह से सब संक्रमित हुए और टेस्ट रद्द करना पड़ा, यह सही नहीं है।
रवि शास्त्री इंग्लैंड दौरे को बताया सफल
भारतीय टीम के इंग्लैंड को दौरे को देखा जाए तो वह काफी सफल रहा है और इसी पर मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भी टीम की तारीफ करते हुए अपने बयान में कहा कि, इंग्लैंड में लंबे समय के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का ऐसा प्रदर्शन देखने को मिला है। कोरोना के दौर में भी शानदार इंग्लिश समर रहा।
दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया, भारतीय क्रिकेट टीम ने महामारी के दौर में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में जिस तरह का क्रिकेट खेला, शायद ही किसी टीम ने ऐसा प्रदर्शन किया हो। आप यहां खेल के जानकारों से इस पर बात कर सकते हैं, किसी भी चीज ने मुझे खेल से ज्यादा संतुष्टि नहीं दी है, मैं भी इस ऐतिहासिक सीरीज का गवाह रहा हूं।