रवि शास्त्री ने क्या पहले ही बोल दिया था विराट कोहली को कप्तानी छोड़ने के लिए?

6 महीने पहले शास्त्री ने दी थी विराट को कप्तान छोड़नी की सलाह।

Advertisement

Virat Kohli And coach Ravi Shastri  (Photo credit should read ISHARA S. KODIKARA/AFP/Getty Images)

इन दिनों क्रिकेट जगत में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और मुख्य रवि शास्त्री खबरों में बने हुए हैं, आए दिन दोनों को लेकर नई-नई अपडेट्स आती रहती हैं। इसी कड़ी में अब कोच और कप्तान को लेकर कुछ रिपोर्ट्स निकल कर सामने आई है, जो एक दम अलग दावा कर रही हैं। साथ ही इस रिपोर्ट ने अब भारतीय क्रिकेट में हलचल मचा दी है।

Advertisement
Advertisement

रवि शास्त्री और विराट कोहली को लेकर हुआ बड़ा दावा

कप्तान कोहली और कोच शास्त्री दोनों ही काफी बड़े नाम हैं, दोनों ने साथ मिल कर टीम इंडिया की विदेशी दौरों पर धाक जमाई है। लेकिन काफी समय से टीम इंडिया ने कोई भी ICC का टूर्नामेंट अपने नाम नहीं किया है, जिसके बाद कप्तान कोहली को लेकर कई सवाल खड़े भी होने लगे थे। वहीं हाल ही में आई एक रिपोर्ट ने सभी को हैरान कर दिया है।

*रिपोर्ट के मुताबिक 6 महीने पहले शास्त्री ने दी थी विराट को कप्तान छोड़नी की सलाह।
*कोच शास्त्री ने कोहली को वनडे और टी-20 की कप्तानी छोड़ने को कहा था।
*लेकिन विराट ने उस वक्त ने मानी थी कोच रवि शास्त्री की बात।
*विराट उस वक्त तीनों फॉर्मेट की कप्तानी पर करना चाहते थे फोकस।

अब छोड़नी पड़ी टी-20 की कप्तानी

हाल ही में विराट ने बड़ा ऐलान किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि वो टी-20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट की कप्तानी से हट जाएंगे। विराट ने बताया था कि वो वनडे और टेस्ट में फोकस करने के लिए टी-20 की कप्तानी छोड़ रहे हैं। साथ ही इसके कुछ दिन बाद ही उन्होंने ने अपनी IPL टीम RCB की कप्तानी छोड़ने का भी ऐलान कर दिया था, वो सिर्फ इस सीजन ही कप्तान के तौर पर मैदान में उतरेंगे।

Advertisement