रवि शास्त्री ने ट्विट कर इशारों में कहा चेतेश्वर पुजारा से रनिंग सुधारों

Advertisement

Cheteshwar Pujara run-out. (Photo Source: Twitter)

भारतीय टीम के किसी खिलाड़ी के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा बेहद ही निराशाजनक रहा होगा तो वो नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने वाले चेतेश्वर पुजारा का क्योंकी इस दौरे पर टीम को उनसे काफी उम्मीद थी लेकिन पहले टेस्ट के बाद दूसरे टेस्ट मैच में पुजारा को कोई गेंदबाज नहीं आउट कर सका बल्कि वे दोनों पारियों में रन आउट हो गयें.

Advertisement
Advertisement

रवि शास्त्री ने इशारों में कहा रनिंग सुधारों

भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री जो पुजारा के दोनों पारियों में रन आउट होने से बेहद नाराज दिखे थे ड्रेसिंग रूम में उन्होंने पुजारा के साथ एक फोटो ट्विट करते हुए उसमे लिखा कि “इस पर हसना नहीं है देखों मेरे हाथ में क्या है,” रवि शास्त्री के इस ट्विट का मतलब सभी को पता चल रहा है.

यहाँ पर देखिये रवि शास्त्री का ट्विट

पहले खिलाड़ी बने दोनों पारियों में रन आउट होने वाले

चेतेश्वर पुजारा के टेस्ट करियर का यदि कोई सबसे खराब मैच रहा होगा तो सेंचुरियन में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच क्योंकी इसकी दोनों पारियों में पुजारा रन आउट होकर ऐसे पहले भारतीय खिलाड़ी बन गयें जो टेस्ट मैच की दोनों पारियों में रन आउट हुयें. पुजारा के इस तरह से आउट होने के बाद उन्हें फैन्स के गुस्से का शिकार होना पड़ा था.

रवि शास्त्री की भी हुई आलोचना

भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खराब प्रदर्शन का गुस्सा फैन्स ने सिर्फ विराट कोहली और उनकी टीम पर ही नहीं बल्कि टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री को भी इस गुस्से का शिकार होना पड़ा क्योंकी जिस तरह से भारतीय टीम में आजिंक्य रहाणे को पहले और उसके बाद भुवनेश्वर कुमार को टींम से बाहर करने के पीछे का कारण रवि शास्त्री को भी मानते है.

Advertisement