रवि शास्त्री नहीं चाहते जसप्रीत बुमराह बने टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान - क्रिकट्रैकर हिंदी

रवि शास्त्री नहीं चाहते जसप्रीत बुमराह बने टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान

भारत में तेज गेंदबाज को कप्तान बनाए जाना मुश्किल लगता है- शास्त्री।

Jasprit Bumrah News Ravi Shastri
Indian cricketer Jasprit Bumrah delivers a ball as coach Ravi Shastri looks on. (Photo by LAKRUWAN WANNIARACHCHI/AFP/Getty Images)

इन दिनों टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, विराट कोहली से लेकर धोनी पर शास्त्री कई बयान दे चुके हैं। उनके ये सभी बयान शोएब अख्तर के साथ बातचीत के बाद सामने आए हैं, जिसमें उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर बात की है। इसी कड़ी में टीम इंडिया को काफी पास से देख चुके और समझ चुके शास्त्री ने टीम के नए टेस्ट कप्तान को लेकर भी बात की है, जहां उनके इस बयान में जसप्रीत बुमराह का नाम सामने आया है।

रवि शास्त्री नहीं देखते जसप्रीत बुमराह को टेस्ट कप्तान के तौर

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया टेस्ट सीरीज हार गई थी, जिसके महज एक दिन बार विराट कोहली ने लाल गेंद के फॉर्मेट की कप्तानी को भी अलविदा कह दिया था। बस उसी के बाद से नए टेस्ट कप्तान की खोज शुरू हो गई है, वहीं इसे लेकर हर दिन के साथ नए-नए नाम सामने आते हैं। केएल राहुल, रोहित शर्मा, पंत और जसप्रीत बुमराह का नाम सामने आ चुका है इस जिम्मेदारी के लिए, वहीं बुमराह ने कहा था कि काफी सम्मान की बात होगी अगर उन्हें ये जिम्मेदारी मिलती है तो।

*भारत में तेज गेंदबाज को कप्तान बनाए जाना मुश्किल लगता है- शास्त्री।
*शास्त्री के मुताबिक तेज गेंदबाज कप्तान बनता है तो वो ऑलराउंडर होना चाहिए।
*टीम का कप्तान बनाते समय खिलाड़ी की आक्रामकता देखी जाती है-रवि शास्त्री।
*शास्त्री के इस बयान से साफ है कि वो बुमराह को टेस्ट कप्तान के तौर पर नहीं देखते।

विराट को भी दी थी सलाह

वहीं रवि शास्त्री विराट कोहली के इस खराब दौर को लेकर भी बयान दे चुके हैं, जहां उनके इस बयान में एक तरह का सुझाव विराट के लिए था। शास्त्री ने कोहली को लेकर कहा था कि उन्हें क्रिकेट से 2-3 महीने का ब्रेक लेना चाहिए और फिर शानदार बल्लेबाज के तौर पर वापसी करनी चाहिए।

close whatsapp