टीम इंडिया के पूर्व कोच की नजरों में श्रेयस अय्यर से बेहतर खिलाड़ी हैं संजू सैमसन - क्रिकट्रैकर हिंदी

टीम इंडिया के पूर्व कोच की नजरों में श्रेयस अय्यर से बेहतर खिलाड़ी हैं संजू सैमसन

आईपीएल 2022 में बतौर बल्लेबाज और कप्तान संजू सैमसन ने किया था अच्छा प्रदर्शन।

Sanju Samson. (Photo Source: IPL/BCCI)
Sanju Samson. (Photo Source: IPL/BCCI)

2020-21 में जब भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था उस वक्त टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री थे। इस दौरे की टी-20 सीरीज में संजू सैमसन ने भी कुछ मुकाबले खेले थे। हालांकि सैमसन उस दौरे पर ज्यादा रन नहीं बना पाए थे लेकिन उनके कुछ शॉट्स को देखकर रवि शास्त्री उस वक्त उनके बहुत बड़े फैन बन गए थे।

IPL 2022 में संजू सैमसन की कप्तानी काफी बेहतरीन रही थी। उनकी कप्तानी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स (RR) 14 साल बाद IPL फाइनल में पहुंची थी। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 458 रन बनाए थे जिसमें दो अर्धशतक भी मौजूद थे। इस बीच रवि शास्त्री का मानना है कि संजू सैमसन ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

शास्त्री ने ईएसपीएनक्रिकइंफो के हवाले से कहा कि, उन्होंने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप का आस्ट्रेलिया में होगा। वहां की विकेट पर संजू सैमसन आसानी से रन बना सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि श्रेयस अय्यर को शॉट बॉल खेलने में परेशानी होती है।

ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई विकेट पर संजू सैमसन बेहतर विकल्प साबित होंगे। इस नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भारत के पास राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाज हैं। लेकिन टीम इंडिया के पूर्व कोच के मुताबिक संजू सैमसन सबसे बेहतरीन विकल्प हैं।

रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह को रवि शास्त्री का संदेश

रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत का यह आईपीएल सीजन काफी निराशाजनक रहा था। जहां कुछ लोगों का यह मानना है कि इन सभी दिग्गज खिलाड़ियों को टी-20 विश्व कप में शामिल नहीं करना चाहिए वहीं दूसरी ओर रवि शास्त्री का कहना कुछ और ही है।

उन्होंने कहा कि, हालिया प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा नहीं लगता है कि रोहित, कोहली, पंत और बुमराह को सभी 30 मुकाबलों में मौका मिलेगा। किसी ना किसी खिलाड़ी को बीच के मुकाबलों में आराम भी दिया जाएगा। जब तक किसी खिलाड़ी को चोट नहीं लग जाती है।

close whatsapp