IPL 2022: सुरेश रैना को पीठ दिखाकर CSK ने की सबसे बड़ी भूल!

सीएसके को सबसे पहले अपनी बल्लेबाजी मजबूत करने की जरूरत है।

Advertisement

Ravi Shastri and Suresh Raina (Image Source: BCCI/IPL)

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का आईपीएल 2022 (IPL 2022) में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन रहा, क्योंकि  चार बार की चैंपियन फ्रेंचाइजी लीग चरण में केवल चार मैच जीत पाई और वे अंकतालिका 9वें स्थान पर रहे।

Advertisement
Advertisement

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में न तो चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की बल्लेबाजी में दम था, और ना ही  गेंदबाज कमाल कर पाए, जिसे देखकर भारत के पूर्व मुख्य कोच और कमेंटेटर रवि शास्त्री ने गत विजेता फ्रेंचाइजी को आईपीएल 2023 (IPL 2023) में लौटने से पहले उनकी बल्लेबाजी को मजबूत करने की सलाह दी।

सीएसके को सुरेश रैना जैसे बल्लेबाजों की जरूरत है: रवि शास्त्री

रवि शास्त्री ने कहा सीएसके (CSK) को अपने पूर्व वफादार बल्लेबाज सुरेश रैना जैसे बल्लेबाजों की जरूरत है। आपको बता दें, सुरेश रैना ने काफी लंबे अरसे तक सीएसके (CSK) के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया और फ्रेंचाइजी की कामयाबी में अहम भूमिका निभाई, जिसके बावजूद चेन्नई ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) मेगा ऑक्शन में पूर्व भारतीय बल्लेबाज के लिए बोली तक नहीं लगाई और अंततः उन्हें कोई खरीददार नहीं मिल पाया।

रवि शास्त्री ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत के दौरान कहा: “सीएसके कई सालों से अच्छा प्रदर्शन कर रही है, और उनकी इस सफलता में सुरेश रैना का अहम योगदान रहा, जिसे हम अक्सर भूल जाते हैं। वह आईपीएल में एक महान खिलाड़ी रहे हैं। वह नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए सीएसके के लिए लगातार रन बनाते थे और टीम को स्थिरता प्रदान करते थे। वह अन्य बल्लेबाजों के लिए चीजें बहुत आसान कर देते थे।”

पूर्व कोच ने आगे कहा: “सीएसके को अब सुरेश रैना जैसे बल्लेबाज खोजने की सख्त जरूरत है। अनुभवी बल्लेबाज अंबाती रायुडू और रोबिन उथप्पा तो अभी खेलना जारी रखेंगे, लेकिन उन्हें साथ देने के लिए सुरेश रैना जैसे दिग्गज और मंझे हुए बल्लेबाज की जरुरत है, क्योंकि शुरूआत में सपोर्ट मिल जाने से सीएसके की बल्लेबाजी मजबूत हो जाएगी और उन्हें बड़ा स्कोर पोस्ट करने में काफी मदद मिलेगी।”

Advertisement