World Cup में क्या होनी चाहिए Team India की रणनीति? रवि शास्त्री ने सुझाया मस्त प्लान
5 अक्टूबर 2023 से शुरू हो रहा है क्रिकेट वर्ल्ड कप
अद्यतन - अगस्त 17, 2023 8:21 अपराह्न

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप शुरू होने में बहुत ही कम समय बचा है। गौरतलब है कि इस बार वर्ल्ड कप भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर, 2023 से खेला जाएगा। तो वहीं इस मार्की टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें तैयारियां करती हुई नजर आ रही हैं, तो कई टीमों ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है।
दूसरी ओर टीम इंडिया मैनेजमेंट भी एशिया कप 2023 में अपने खिलाड़ियों को परखने के बाद टीम की घोषणा कर सकता है। हालांकि, इस बड़े टूर्नामेंट के दौरान टीम इंडिया को किन खिलाड़ियों के साथ जाना चाहिए, इस बात को लेकर पूर्व विश्व कप विजेता खिलाड़ी और टीम के हेड कोच रह चुके रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने बड़ा बयान दिया है। शास्त्री को लगता है कि प्लेइंग इलेवन में चार तेज गेंदबाज शामिल होने चाहिए।
World Cup को लेकर शास्त्री ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन को लेकर रवि शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स पर ‘Selection Day’ शो पर कहा- मैं ईमानदारी से कहूं तो मैं दोनों ऑलराउंडर (अक्षर पटेल व शार्दुल ठाकुर) खिलाड़ियों के साथ जाऊंगा। अगर विकेटकीपर को कुछ होता है तो संजू सैमसन को स्टैंडबाय पर रखो।
शास्त्री ने आगे कहा- शुरू की प्लेइंग इलेवन में मेरे लिए चार तेज गेंदबाज महत्वपूर्ण हैं। अगर आपको वहां चार की जरूरत है तो आपके पास पहले से हार्दिक पांड्या है। इसलिए अगर बुमराह फिट है, शमी आता है। और तीसरा सिराज बैकअप है। अगर जरूरत पड़ी तो शार्दुल भी वहां खेल सकता है। उसने वेस्टइंडीज में कमाल का प्रदर्शन किया है।
तस्वीर साफ तभी होगी जब बुमराह पूरी तरह से फिट हैं या नहीं। इसके लिए आपको उन्हें खेलते हुए देखना पड़ेगा, उससे बाद आप कोई विचार बना सकते हैं। नेट्स में की गई गेंदबाजी सही जानकारी नहीं देगी कि कौन गेंदबाज कितना फिट है। एक चीज है मैच फिटनेस, इसलिए ये तीन गेम (आयरलैंड टी-20 सीरीज) बुमराह के लिए महत्वपूर्ण हो जाते हैं।
ये भी पढ़ें- Saurashtra Premier League का मीडिया पार्टनर बना CricTracker