विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के फैसले से सबसे ज्यादा दुखी हैं रवि शास्त्री

तीनों फॉर्मेट में अब विराट कोहली बतौर खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे।

Advertisement

Virat Kohli celebrates with coach Ravi Shastri. (Photo by ISHARA S. KODIKARA/AFP/Getty Images)

विराट कोहली के टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद सोशल मीडिया पर क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गज अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं। कुछ पूर्व खिलाड़ी और कोच विराट कोहली के इस फैसले से हैरान है तो कई लोगो ने कोहली को बतौर कप्तान सफल टेस्ट करियर की बधाई दी है। कोहली ने 68 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है जिसमें 40 टेस्ट में भारत जीतने में सफल रहा।

Advertisement
Advertisement

इस बीच पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने भी उनके इस फैसले के बाद एक भावुक पोस्ट किया है। बता दें कि कोहली और शास्त्री के बीच एक मजबूत बॉन्डिंग थी। यहां तक कि टेस्ट कप्तानी छोड़ते हुए अपने बयान में भी उन्होंने रवि शास्त्री का जिक्र किया था। वहीं, खुद पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने विराट के कप्तानी छोड़ने पर रिएक्शन दिया है और कहा है कि आप एक आक्रामक और सफल कप्तान हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि, “विराट, आप सिर ऊंचा करके जा सकते हैं। कप्तान के रूप में आपके पास जो कुछ है, वह बहुत कम लोगों ने हासिल किया है। निश्चित रूप से भारत का सबसे आक्रामक और सफल कप्तान हैं आप। मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से दुखद दिन है, क्योंकि यह वह टीम है जिसे हमने मिलकर बनाया है।”

यहां देखिए कोहली को लेकर विराट का वह ट्वीट

वहीं विराट ने कप्तानी छोड़ने के अपने पोस्ट में रवि शास्त्री को लेकर लिखा कि, “रवि भाई और सहयोगी स्टाफ को धन्यवाद जो इस गाड़ी का इंजिन रहे जो टेस्ट क्रिकेट में लगातार आगे बढ़ती रही। सभी ने इसमें अपना योगदान दिया।”

विराट कोहली ने टी-20 विश्व कप 2021 से पहले टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था, लेकिन दिसंबर 2021 में उनसे वनडे टीम की कप्तानी छीन ली गई। रोहित शर्मा को सीमित ओवरों का कप्तान नियुक्त किया गया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि टेस्ट टीम की कप्तानी किसके हाथों में सौंपी जाती है।

Advertisement