आखिर क्यों दुनिया से जसप्रीत बुमराह को छुपाना चाहते थे मुख्य कोच रवि शास्त्री जिसका खुलासा उन्होंने अब किया

मुख्य कोच रवि शास्त्री ने यह भी कहा कि बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद अब तक शानदार प्रदर्शन किया है।

Advertisement

Jasprit Bumrah after taking wicket. (Photo Source: Getty Images)

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इस समय तीनों ही फॉर्मेट में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण तेज गेंदबाज के तौर पर जसप्रीत बुमराह का नाम सबसे पहले आता है। जिस समय पहली बार बुमराह को गेंदबाजी करते हुए सभी ने देखा था, तो कई विशेषज्ञों ने कहा था कि वह टेस्ट फॉर्मेट में सफल नहीं हो पाएंगे। लेकिन मौजूदा मुख्य कोच रवि शास्त्री को विश्वास था कि बुमराह सभी फॉर्मेट में सफल गेंदबाज बन सकते थे।

Advertisement
Advertisement

रवि शास्त्री ने अब इस बात का खुलासा किया है कि भारतीय टीम को टेस्ट क्रिकेट में जीत हासिल करने के लिए शानदार तेज गेंदबाजों की जरूरत थी, जिसके बाद बुमराह ने साल 2018 के दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर टेस्ट सीरीज के दौरान ऐसा किया। शास्त्री ने कप्तान कोहली और चयनकर्ताओं से बात करते हुए यह सलाह दी थी कि बुमराह को भारतीय जमीन पर टेस्ट क्रिकेट खिलाने से बचा जाए।

मुख्य कोच रवि शास्त्री ने द गार्डियन को दिए इंटरव्यू में बुमराह के टेस्ट गेंदबाज बनने की कहानी बताई। उन्होंने कहा कि कोई यह नहीं मानता था कि बुमराह टेस्ट क्रिकेट में सफल हो सकते थे क्योंकि वह लिमिटेड ओवर्स के गेंदबाज माने जाते थे। लेकिन जब मैंने कोच के रूप में जिम्मेदारी संभाली, तो मैंने खुद से पूछा कि मैं विदेशों में 20 विकेट कैसे ले सकता हूं? उस समय मेरे सामने जो नाम सबसे पहले आया, वह जसप्रीत बुमराह का था।

अपनी बात में शास्त्री ने कहा कि, मैंने दक्षिण अफ्रीका दौरा शुरू होने से पहले ही विराट कोहली और चयनकर्ताओं से बात की थी कि बुमराह को भारत में टेस्ट क्रिकेट नहीं खिलाओ। मैं नहीं चाहता था कि केपटाउन टेस्ट से पहले उसे टेस्ट क्रिकेट में दुनिया देखे जिसके बाद टेस्ट में बुमराह ने कदम रखने के साथ अब तक 24 टेस्ट में 101 विकेट ले लिए हैं।

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को लेकर शास्त्री ने कही यह बात

हाल में ही समाप्त हुई इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज को लेकर मुख्य कोच रवि शास्त्री ने टीम के प्रदर्शन को लेकर कहा कि, मुझे लगता है कि हमने काफी शानदार प्रदर्शन किया और हमारे खिलाड़ियों ने पूरी टेस्ट सीरीज के दौरान लड़ने का एक जज्बा दिखाया है।

इंग्लैंड बनाम भारत के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच रद्द होने की वजह से अभी इस सीरीज का फाइनल परिणाम घोषित नहीं किया गया है, लेकिन भारतीय टीम 4 टेस्ट मैचों के बाद इस टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे थी।

Advertisement