रवि शास्त्री ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर दिया अब ये बयान

Advertisement

MS Dhoni, Virat Kohli and Ravi Shastri. (Photo by DIBYANGSHU SARKAR/AFP/Getty Images)

भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री दक्षिण अफ्रीका का सफल दौरा खत्म होने के बाद अब भारत वापस आ गयें है और उन्होंने वापस आते ही भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और वर्तमान विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ़ करते हुए कहा कि यदि उनके दिमाग को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बेचा जाएँ तो उसे कोई भी खरीद नहीं पायेगा. शास्त्री का ये बयान उस समय आया है जब धोनी को लेकर काफी सारे सवाल खड़े हो रहे है.

Advertisement
Advertisement

वनडे के महान खिलाड़ी

विराट कोहली और रवि शास्त्री हमेशा महेंद्र सिंह धोनी के समर्थन में खड़े दिखाई देते है यहाँ तक कि शास्त्री ने तो धोनी को वनडे क्रिकेट के महानतम खिलाड़ियों की लिस्ट में डाल दिया है. धोनी को कई सारे पूर्व खिलाड़ियों की आलोचना का शिकार होना पड़ा था जब वे न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे लेकिन धोनी ने एकबार फिर से लिमिटेड ओवर के फॉर्मेट में काफी शानदार वापसी करके सभी को जवाब दिया. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में दूसरे मैच में धोनी की ताकत का नमूना सभी को एकबार फिर से देखने को मिला था.

मुख्य चयनकर्ता ने भी की तारीफ

एमएसके प्रसाद मुख्य चयनकर्ता ने भी महेंद्र सिंह धोनी की काबिलियत को कई बार सराहा है और यहाँ तक कहा है कि कोई भी युवा खिलाड़ी उनकी विकेटकीपिंग स्किल के आगे अभी कहीं नहीं टिकता है, इसी कारण अगले साल होने वाले विश्वकप में किसी और विकेटकीपर का महेंद्र सिंह धोनी की जगह पर खेलना मुमकीन नहीं है.

फिटनेस स्तर शानदार

रवि शास्त्री ने इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान महेंद्र सिंह धोनी के बारे में बोलते हुए कहा कि “मैंने पहले भी इसे कहा है कि अनुभव का कोई दूसरा विकल्प नहीं होता है जिसे हम किसी बाज़ार से खरीद सके धोनी इस समय वनडे क्रिकेट के महान खिलाड़ी बनने की तरफ है जिसे विश्व क्रिकेट से देखा है साथ ही अनुभव के अलावा उनका फिटनेस का स्तर भी काफी शानदार है. जब आखिरी के ओवर में पारी समाप्त करनी होती है तो आपके पास काफी कम ऐसे खिलाड़ी मौजूद होते है जो इसें शानदार तरीके से कर सके लेकिन धोनी ने 5,6 और 7 नंबर तक पर बल्लेबाजी करके ऐसा किया है.”

Advertisement