ऐसा लगा कि सुरेश रैना कभी टीम से बाहर ही नहीं थे - रवि शास्त्री - क्रिकट्रैकर हिंदी

ऐसा लगा कि सुरेश रैना कभी टीम से बाहर ही नहीं थे – रवि शास्त्री

Suresh Raina received the man of the match award. (Photo Source: Twitter)
Suresh Raina received the man of the match award. (Photo Source: Twitter)

सुरेश रैना जिन्होंने लगभग 1 साल के बाद भारतीय टीम में वापसी करते हुए एकबार फिर से शानदार फॉर्म दिखाया अफ्रीका के खिलाफ खेले गयें तीनों टी-20 मैच में उन्हें तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका दिया गया जिस पर उन्होंने निराश नहीं किया और आखिरी टी-20 मैच में उनके आलराउंड प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम ने मैच के साथ सीरीज पर भी कब्ज़ा किया.

रैना के आने से हुआ लाभ

सुरेश रैना ने सैयद मुस्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में काफी शानदार प्रदर्शन किया था जिसके बाद रैना को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया था और इसके बाद एकबार उनके टीम में आने से भारतीय टीम की फील्डिंग और बल्लेबाजी काफी अनुभवी दिखाई देने लगी और इसी पर टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भी सहमती देते हुए नजर आयें.

काफी अनुभवी है

रवि शास्त्री ने सुरेश रैना की टीम में वापसी पर बोलते हुए कहा कि “वह काफी अनुभवी खिलाड़ी है और उन्होंने इसके साथ दिखा दिया कि अनुभव का किस तरह से लाभ उठाना चाहिए साथ ही उन्होंने जिस तरह से वापसी करके एक बार फिर से अपनी जगह को सुनिश्चित किया है वह काबिलेतारीफ है.” शास्त्री ने ये सारी बातें इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान कही जिसमे उन्होंने भरोसा भी जताया कि रैना इस तरह से वनडे टीम में भी वापसी कर सकते है.

ऐसे लगा कभी बाहर ही नहीं थे

सुरेश रैना की तारीफ़ करते हुए रवि शास्त्री ने आगे कहा कि “जब आप टीम में लम्बे समय के बाद वापसी करते है तो आप अपनी जगह को फिर से बचाने के लिए खेलते है और ये आप पर अतिरिक्त दबाव डाल देती है लेकिन रैना ने जिस तरह से वापसी की उसे देखकर बिल्कुल भी ऐसा नहीं लगा कि वे कभी टीम से बाहर थे.”

close whatsapp