FIFA वर्ल्ड कप फाइनल में भी रवि शास्त्री ने बिखेरा अपनी आवाज का जादू, वायरल हुआ वीडियो

शास्त्री लाइव देख रहे थे मैच, उसी दौरान उन्होंने कमेंट्री करते हुए वीडियो एक बनाई है। 

Advertisement

Ravi Shastri (Image Source: Twitter)

फीफा फुटबाॅल वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला कल रविवार 18 दिसंबर को दोहा के लुसैल स्टेडियम में खेला गया। मैच के दौरान रोमांच, हर्ष, खुशी, ड्रामा और दर्द फैंस को सब कुछ देखने को मिला। तो वहीं अपने शानदार फुटबाॅल करियर में लगभग हर एक बड़ी फुटबाॅल ट्राॅफी जीत चुके अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी का सपना था कि वह वर्ल्ड कप ट्राॅफी को अपने नाम करें।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि मेसी का ये सपना खुद उन्होंने ही पूरा किया और फाइलन मैच के 3-3 की बराबरी पर खत्म होने के बाद पेनल्टी शूटआउट में अपनी टीम को 4-2 से जीत दिला दी। साथ ही बात दें कि अर्जेंटीना ने साल 1986 के बाद 36 साल बाद वर्ल्ड कप को अपने नाम किया। मैच में हर कोई यह उम्मीद कर रहा था कि मेसी ये फुटबाॅल वर्ल्ड कप जीत जाए।

कमेंट्री करते दिखे रवि शास्त्री

तो वहीं फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच हुए इस फाइनल मैच को देखने के लिए भारत के पूर्व विश्व कप विजेता खिलाड़ी और क्रिकेट कमेंटटर रवि शास्त्री भी लुसैल स्टेडियम पहुंचे थे। बता दें कि मैच के 23वें मिनट में जब लियोनेल मेसी को पेनल्टी मिली तो वे खुद को नहीं रोक पाए और कमेंट्री करने लगे।

बता दें कि शास्त्री ने इस घटना का एक वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोग इस वीडियो पर जमकर प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं।

इस वीडियो में रवि शास्त्री कहते हुए दिखे, देखो ये हैं मेसी, क्या वे बाएं पैर से काम कर पाएंगे? यह विश्व कप फाइनल है, यह बायां पैर है, यह मेसी है। क्या अर्जेंटीना 1-0 की बढ़त पर जा सकता है? पूरे मैदान पर टेंशन है, आप लगभग सभी की नसों को जगलिंग करते हुए महसूस कर सकते हैं। यहां मेस्सी गए और यह एक गोल हो गया।

देखें वीडियो

Advertisement