'पहले दिन से गेंदबाजों को मिले मदद'- नागपुर टेस्ट मैच के लिए रवि शास्त्री ने रखी खास पिच बनवाने की डिमांड - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘पहले दिन से गेंदबाजों को मिले मदद’- नागपुर टेस्ट मैच के लिए रवि शास्त्री ने रखी खास पिच बनवाने की डिमांड

शास्त्री ने टीम मैनेजमेंट से एक खास तरह की पिच बनवाने की मांग की है।

Ravi Shastri (Image Source: Twitter)
Ravi Shastri (Image Source: Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 9 फरवरी से होगी। सीरीज के शुरू होने से पहले क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैंस लगातार इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि, टेस्ट मुकाबलों के दौरान भारत किस तरह की पिच तैयार करवाएगा। इसी कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने पिच को लेकर ऐसा बयान दिया है जिसे सुनकर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी समेत टीम मैनेजमेंट का भी सिर घूम जाएगा।

आपको बता दें कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पिछले तीन संस्करण में भारत को जीत मिली है और ऐसे में फैंस अब यही उम्मीद करेंगे कि, आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी टीम इंडिया को जीत मिले। इस बीच शास्त्री ने कहा कि वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के पहले दिन से गेंद को टर्न होते हुए देखना चाहते हैं। साथ ही यह भी कहा कि मेजबानों को घरेलू फायदे को भुनाने की जरूरत है।

रवि शास्त्री ने की खास पिच बनवाने की मांग

स्टार स्पोर्ट्स के शो में बातचीत के दौरान टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच ने कहा है कि, ” चाहता हूं कि पहले दिन से पिच से गेंदबाजों को मदद मिलना चाहिए। अगर आप टॉस हार जाते हैं, तो ऐसा ही हो। आप गेंद को थोड़ा टर्न होते हुए देखना चाहते हैं, क्योंकि यह आपकी ताकत है। इसका फायदा उठाएं।”

वहीं जब उनसे ये पूछा गया कि, क्या भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता में से एक है। इस पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि, कोई सवाल ही नहीं। यह सिर्फ मैदान पर क्रिकेट नहीं है। भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज जो रोमांच पैदा करती है वह विश्व क्रिकेट में किसी से कम नहीं है। भारत उन टीमों में से एक है जिसने वास्तव में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छी क्रिकेट खेली है। इस सीरीज में भी हमें ये देखने को मिल सकता है।

रवि शास्त्री ने कहा कि, “जिस तरह से टीम ने पिछले कुछ सालों में प्रदर्शन किया है उसका श्रेय भारतीय खिलाड़ियों को जाना चाहिए। ऑस्ट्रेलिया हमेशा से एक प्रतिष्ठित टीम थी, उनका खेलने का एक अलग ही तरीका था। जिस तरह से खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया है वो बताता है कि, भारत ने अपने खेल में पिछले कुछ वर्षों में कितना सुधार किया है।”

close whatsapp