कोच रवि शास्त्री वर्ल्डकप में विराट कोहली को उतार सकते हैं नंबर 4 पर, बताई यह वजह - क्रिकट्रैकर हिंदी

कोच रवि शास्त्री वर्ल्डकप में विराट कोहली को उतार सकते हैं नंबर 4 पर, बताई यह वजह

MS Dhoni, Virat Kohli and Ravi Shastri. (Photo by DIBYANGSHU SARKAR/AFP/Getty Images)
MS Dhoni, Virat Kohli and Ravi Shastri. (Photo by DIBYANGSHU SARKAR/AFP/Getty Images)

टीम इंडिया मौजूदा समय में न्यूज़ीलैंड दौरे पर है। टीम इंडिया न्यूज़ीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज़ 4-1 से जीत चुकी है। हालांकि टी20 सीरीज़ में टीम इंडिया 1-0 से पिछड़ गई है। शुरुआती 3 वनडे मैच जीतने में कप्तान विराट कोहली ने नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को जीत दिलाई थी।

टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने अपने सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी और टीम के कप्तान विराट कोहली को वर्ल्डकप 2019 में नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी कराने के संकेत दिए हैं।

रवि शास्त्री विराट कोहली को चाहते नंबर 4 पर

क्रिकबज़ को दिए गए हाल ही में एक इंटरव्यू के सवाल के जवाब में कोच रवि शास्त्री ने कहा कि वह बल्लेबाज़ विराट कोहली को लेकर वर्ल्डकप टूर्नामेंट में एक नया प्रयोग कर सकते हैं।

कोच रवि शास्त्री ने कहा कि टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर मौजूदा समय में सबसे बेहतरीन बैटिंग ऑर्डर है। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्डकप में वह कप्तान कोहली के बैटिंग क्रम में बदलाव करते हुए उन्हें नंबर 3 से हटाकर नंबर 4 पर खिला सकते हैं। वहीं कोहली की जगह नंबर 3 पर अंबाती रायडू को उतारा जा सकता है।

रवि शास्त्री ने बताई यह वजह

रवि शास्त्री ने कहा कि ” मौजूदा समय की टॉप तीन के बल्लेबाज़ों के बारे में अच्छी बात ये है कि हम उन्हें अलग कर सकते हैं। अगर हालात की मांग होती है तो कप्तान विराट कोहली जैसा कोई बल्लेबाज नंबर 4 पर टीम के लिए उतर सकता है।

बल्लेबाजी लाइन अप में संतुलन लाने के लिए एक अच्छा नंबर तीन डाल सकते हैं। कोच रवि शास्त्री ने कहा कि विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में ये आपके लिए एक लचीला पन ला सकता है।

रवि शास्त्री ने ज़ाहिर किया यह डर

कोच रवि शास्त्री ने कहा कि वर्ल्डकप इंग्लैंड में होना है। उन्होंने कहा कि हम इंग्लैंड की परिस्थितियों को देखते हुए इस बात पर विचार करेंगे।

शास्त्री ने कहा कि बड़े टूर्नामेंट में आप अपनी टीम का स्कोर 18-3 या 16-4 नहीं होते हुए नहीं देखना चाहते। उन्होंने कहा कि मुझे अपनी टीम के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों का विकेटविश्व कप मैचों में जल्दी नहीं खोना है।

close whatsapp