न रोहित, न विराट, न पुजारा रवि शास्त्री के मुताबिक ये स्पिनर तय करेगा ऑस्ट्रेलिया सीरीज का परिणाम - क्रिकट्रैकर हिंदी

न रोहित, न विराट, न पुजारा रवि शास्त्री के मुताबिक ये स्पिनर तय करेगा ऑस्ट्रेलिया सीरीज का परिणाम

चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी से खेला जाएगा।

Ravi Shastri (Image Source: Getty Images)
Ravi Shastri (Image Source: Getty Images)

टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने से ठीक पहले कुछ बड़े बयान दिए हैं। उन्होंने सबसे पहले पहले टेस्ट मैच के पिच को लेकर बात की और साथ ही में ये भी बताया कि इस टेस्ट सीरीज के दौरान कौन सा एक खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए सबसे बड़ा काल साबित होगा। आपको बता दें कि शास्त्री के मुताबिक उस एक खिलाड़ी का प्रदर्शन टीम इंडिया की जीत और हार का कारण बनेगा।

आपको बता दें कि रवि शास्त्री ने जिस खिलाड़ी का नाम लिया है वो और कोई नहीं बल्कि आर अश्विन हैं। विराट, रोहित, पुजारा जैसे बड़े खिलाड़ियों के टीम में होने के बावजूद पूर्व भारतीय कोच को लगता है कि, इस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अश्विन का प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए काफी अहम होगी। आपको बता दें कि अश्विन वर्तमान में ऑलराउंडर्स की ICC रैंकिंग में दूसरे स्थान पर मौजूद हैं और वो गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी अहम योगदान दे सकते हैं।

रवि शास्त्री ने जमकर की अश्विन की तारीफ

अश्विन ने सिडनी (2021) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जहां हनुमा विहारी के साथ मिलकर उन्होंने भारत को हार से बचाने के लिए एक बेहद ही जरूरी पारी खेली थी। वहीं शास्त्री का ये भी मानना ​​है कि केवल गेंदबाजी ही नहीं बल्कि अश्विन अपनी बल्लेबाजी से भी मैच का रूख मोड़ सकते हैं।

स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान रवि शास्त्री ने कहा कि, “अश्विन, आप नहीं चाहते कि वह कुछ ज्यादा सोचें। वह अपनी प्लान्स पर टिके रहने के लिए काफी अच्छा है क्योंकि वह इस सीरीज के लिए काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी है। उनकी फॉर्म सीरीज का परिणाम तय कर सकती है। अश्विन एक पैकेज के रूप में आते हैं, वह आपके लिए बल्ले से कुछ उपयोगी पारियां भी खेलेंगे।”

पूर्व हेड कोच ने आगे कहा कि, ‘अगर अश्विन शानदार प्रदर्शन करते हैं तो इससे सीरीज का नतीजा तय हो सकता है। वह भारतीय परिस्थितियों में काफी घातक हो जाते हैं। अगर गेंद टर्न होती है तो वह ज्यादातर बल्लेबाजों को परेशान करेंगे। इसलिए, आप नहीं चाहते कि अश्विन ज्यादा सोचें और बहुत सी चीजों को आजमाएं। बस वो गेंदबाजी करें और पिच को बाकी काम करने दें।”

close whatsapp