‘मुझे बहुत जलन होती है जब मैं उन्हें खेलते हुए देखता हूं’- Ravichandran Ashwin ने Chris Woakes को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

एशेज सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के चलते क्रिस वोक्स को प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया था।

Advertisement

Ravichandran Ashwin and Chris Woakes (Image Credit- Twitter)

Ravichandran Ashwin on Chris Woakes: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की तारीफ करते हुए बड़ा बयान दिया है। गौरतलब है कि हाल में ही खत्म हुई एशेज सीरीज 2023 में वोक्स ने शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके चलते इंग्लैंड ने सीरीज में 2-2 की बराबरी की थी।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि वोक्स ने इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच नहीं खेला था, लेकिन इसके बाद जब उन्हें खेलने का मौका मिला तो उन्होंने 19 विकेट निकाले। तो वहीं इस शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया था। तो वहीं अब वोक्स के प्रदर्शन पर अश्विन का बड़ा बयान सामने आया है।

ये भी पढ़ें- ‘किस बात की जांच?’- एशेज 2023 में गेंद की अदला-बदली के विवाद पर बोले ड्यूक गेंद के मालिक दिलीप जाजोदिया

Ravichandran Ashwin ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि क्रिस वोक्स के प्रदर्शन को लेकर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा- वह एक ऐसा खिलाड़ी है जो हर मैच के साथ बेहतर होता जाता है। मैं अभी भी यह समझ नहीं पा रहा हूं कि वह इंग्लैंड की टीम अभी भी नियमित क्यों नहीं हैं। अगर उनका जन्म किसी और देश में होता और वह चोटों से परेशान न होते तो उनका नाम प्लेइंग इलेवन के टाॅप 3 नामों से एक होता।

अश्विन ने आगे कहा- मुझे बहुत जलन होती है जब मैं उन्हें खेलते हुए देखता हूं। वह खेल को वाकई आसान बना देता है और वह सच में एक एथलीट है। वह एक एथलीट लगता है जब वह दौड़ता है तो, मानों किसी ने उसे इसकी ट्रेनिंग दी हो। फील्ड पर जब वह अपना स्पैल खत्म करता है तो जरा भी थका हुआ नहीं लगता। उसका रनर-अप इतना शानदार और अच्छा है कि आप कहते हैं वाह।

Advertisement