रविचंद्रन अश्विन ने विराट कोहली की कप्तानी को लेकर दिया बड़ा बयान
अद्यतन - फरवरी 6, 2018 10:53 पूर्वाह्न
भारतीय टीम के ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन जिनका दक्षिण अफ्रीका दौरा इस बार थोडा अच्छा रहा है क्योंकी अश्विन ने इस बार गेंद से थोडा कमाल दिखाने में सफल रहे. टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद अश्विन भारत वापस लौट आयें है और इस समय तमिलनाडु की टीम से विजय हजारे ट्राफी में खेल रहे जिसका पहला मैच उन्होंने गुजरात के खिलाफ खेला और इस मैच के बाद उन्होंने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली पर टिप्पणी कर दी.
कोहली अब महान कप्तान
अश्विन ने इस मैच के खत्म होने के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए जब उनसे कोहली की कप्तानी के बारे में सवाल पूछा गया तो अश्विन ने कहा कि “विराट की कप्तान के रूप में हमेशा मानसिकता मैच को जीतनेपर रहती है जो टीम में मौजूद दूसरे खिलाड़ियों को भी प्रभावित करती है और विराट इस समय महान कप्तानों की सूची में भी गयें है.”
हमेशा जीत के लिए जाना
विराट कोहली की कप्तानी को लेकर अश्विन ने अपने इस बयान में कहा कि “कोहली एक ऐसे कप्तान है जिनके दिमाग में हमश जीत को लेकर ही रणनीति चलती रहती है उनके अंदर किसी भी प्रकार की नकरात्मक मानसिकता नही है वे हमेशा जीत को लेकर बात करते है कभी भी बचने के लिए नहीं सोचते है और इसी कारण हम सभी अपना अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करते है क्योंकी हमें एक खिलाड़ी के रूप में पता है कि उन्हें हमसे क्या चाहिए.”
विदेश में पहली सीरीज
एक कप्तान के रूप में विराट कोहली की ये फ़ुल कप्तान के रूप में पहली विदेशी जिस पर अश्विन ने बोलते हुए कहा कि “कोहली की विदेशी दौरे पर ये पहली फ़ुल कप्तान के रूप में सीरीज थी और मुझे पूरा भरोसा है कि जिस तरह उन्होंने घर पर एक कप्तान के रूप में प्रदर्शन किया है वैसे ही विदेशी दौरों पर भी सफल होंगे.”