स्टीव स्मिथ की कप्तानी के मुरीद हुए आर अश्विन, कहा- उनके आगे विराट और हार्दिक भी.... - क्रिकट्रैकर हिंदी

स्टीव स्मिथ की कप्तानी के मुरीद हुए आर अश्विन, कहा- उनके आगे विराट और हार्दिक भी….

स्टीव स्मिथ की शानदार कप्तानी देखने के बाद भारत के बेहतरीन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने उनकी जमकर तारीफ की है।

Ravichandran Ashwin And Steve Smith (Photo Source: Twitter)
Ravichandran Ashwin And Steve Smith (Photo Source: Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए 3 मैचों की वनडे सीरीज में कंगारू टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन कर 2-1 से जीत दर्ज की। वहीं पैट कमिंस की अनुपस्थिति में स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलियाई टीम का कमान संभाला। उन्होंने अपनी बेहतरीन कप्तानी से ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में जीत दिलाई।

स्टीव स्मिथ ने काफी बेहतरीन कप्तानी की- रविचंद्रन अश्विन 

वहीं स्टीव स्मिथ की शानदार कप्तानी देखने के बाद भारत के बेहतरीन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने उनकी जमकर तारीफ की है। उनका कहना है कि, उन्होंने (स्टीव स्मिथ) काफी बेहतरीन कप्तानी की। अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि, एक और बात जो मैं विराट कोहली के अर्धशतकीय पारी को लेकर करना चाहता हूं।

दरअसल मुझे यहां स्टीव स्मिथ की कप्तानी को लेकर बात करना चाहिए। विराट और हार्दिक जब दोनों ने एक्स्ट्रा कवर पर शॉट लगाने की कोशिश की, तो गेंद लॉन्ग ऑफ फील्डर से कुछ ही दूर जाकर गिरी। उस समय मैंने देखा कि स्टीव स्मिथ पहली स्लिप से एश्टन एगर को लगातार कह रहे थे, इसे बाहर गेंदबाजी करते रहो। वह इसे दोहरा रहे थे।

रविचंद्रन आश्विन ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि, जब वे लाइन देखते हैं तो वे एक्स्ट्रा कवर की ऊपर से जाने की कोशिश करेंगे और जब गेंद अपनी लाइन पकड़ कर सीधी जाती है तो यह सीधे लॉन्ग ऑफ पर जाएगी। उन्होंने डेविड वार्नर को लॉन्ग ऑफ पर थोड़ा सा अंदर आने के लिए कहा और फिर आउट करने के लिए पूरा सेट अप तैयार किया।

इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन ने विराट कोहली की फॉर्म में वापसी के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए उनका फॉर्म में रहना काफी महत्वपूर्ण होगा। जब विराट अर्धशतक मारते हैं तो इसे शतक में भी बदलते हैं और यह साबित कर देते हैं कि वह किंग क्यों हैं। हालांकि इस बार ऐसा नहीं हो सका लेकिन उम्मीद हैं कि वह वनडे वर्ल्ड कप में ऐसा जरूर करेंगे।

close whatsapp