इस टीम में जडेजा की जगह अश्विन ने ली, जाने वजह - क्रिकट्रैकर हिंदी

इस टीम में जडेजा की जगह अश्विन ने ली, जाने वजह

Ravichandran Ashwin कहते हैं रिकॉर्ड बनते ही हैं टूटने क लिए। नागपुर में रविचंद्रन अश्विन ने भी एक रिकॉर्ड अपने नाम किया। लेकिन इस रिकॉर्ड की खास बात ये रही कि इसमें कहते हैं रिकॉर्ड बनते ही हैं टूटने क लिए। नागपुर में रविचंद्रन अश्विन ने भी एक रिकॉर्ड अपने नाम किया। लेकिन इस रिकॉर्ड की खास बात ये रही कि इसमें Close snippet editor Focus keyword Show information about the focus keywordEnter a focus keyword अश्विन This article is cornerstone content Analysis Show information about the content analysis Bad SEO scoreThe keyword density is 3.2%, which is over the advised 2.5% maximum; the focus keyword was found 12 times. OK SEO scoreNo outbound links appear in this page, consider adding some as appropriate. OK SEO scoreThe SEO title is too short. Use the space to add keyword variations or create compelling call-to-action copy. OK SEO scoreYou've used this focus keyword once before, be sure to make very clear which URL on your site is the most important for this keyword. OK SEO scoreThe images on this page do not have alt attributes containing the focus keyword. Good SEO scoreThis page has 0 nofollowed internal link(s) and 1 normal internal link(s). Good SEO scoreThe text contains 370 words. This is more than or equal to the recommended minimum of 300 words. Good SEO scoreThe length of the meta description is sufficient. Good SEO scoreThe SEO title contains the focus keyword, at the beginning which is considered to improve rankings. Good SEO scoreThe meta description contains the focus keyword. Good SEO scoreThe focus keyword appears in the URL for this page. Good SEO scoreThe focus keyword appears in the first paragraph of the copy.
Ravichandran Ashwin celebrates a wicket. (Photo Source: Twitter)

इरानी कप टूर्नामेंट की शुरुआत 14 मार्च से से होना है इस इरानी कप टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम से रविंद्र जडेजा की जगह स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को शामिल किया गया है. क्योंकि रविंद्र जडेजा चोटिल है और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शनिवार को इसकी जानकारी दे दी है. बीसीसीआई ने कहा है जडेजा को कमर में दर्द की शिकायत है और इसलिए उन्हें आराम की सलाह दी गई है.

भारतीय खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन हाल ही में देवघर ट्रॉफी टूर्नामेंट में शामिल नहीं हो पाए थे क्योंकि उन्हें 1 सप्ताह तक के लिए आराम करने की सलाह दी गई थी लेकिन अब वह पूरी तरह से फिट हो गए हैं जिसके बाद अब उन्हें खेलने के लिए फिट घोषित कर दिया गया है. बाकी भारतीय टीम 14 से 18 मार्च तक चलने वाले ईरानी कप टूर्नामेंट में रणजी ट्रॉफी चैंपियन विदर्भ से भिड़ेगी.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अपने खिलाड़ियों पर ज्यादा ध्यान दे रही है क्योंकि अगले महीने से आईपीएल सीजन 11 की शुरुआत है. और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड खिलाड़ियों के फिट होने और उन्हें बेहतर परफॉर्मेंस देने के लिए आराम देने से नहीं चूक रही है. क्योंकि जब तक भारतीय खिलाड़ी फिट नहीं होंगे तो उनका परफॉर्मेंस हिट नही होगा.

इरानी कप टूर्नामेंट की टीम: 

करुण नायर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अभिमन्यु ईश्वरम, आर सामंथ, मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, केएस भारत(विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, शाहबाज नदीम, अनमोलप्रीत सिंह, सिद्धार्थ कौल, अंकित राजपूत, नवदीप सिंह और अतीत सेठ.

close whatsapp