इस टीम में जडेजा की जगह अश्विन ने ली, जाने वजह

Advertisement

Ravichandran Ashwin celebrates a wicket. (Photo Source: Twitter)

इरानी कप टूर्नामेंट की शुरुआत 14 मार्च से से होना है इस इरानी कप टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम से रविंद्र जडेजा की जगह स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को शामिल किया गया है. क्योंकि रविंद्र जडेजा चोटिल है और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शनिवार को इसकी जानकारी दे दी है. बीसीसीआई ने कहा है जडेजा को कमर में दर्द की शिकायत है और इसलिए उन्हें आराम की सलाह दी गई है.

Advertisement
Advertisement

भारतीय खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन हाल ही में देवघर ट्रॉफी टूर्नामेंट में शामिल नहीं हो पाए थे क्योंकि उन्हें 1 सप्ताह तक के लिए आराम करने की सलाह दी गई थी लेकिन अब वह पूरी तरह से फिट हो गए हैं जिसके बाद अब उन्हें खेलने के लिए फिट घोषित कर दिया गया है. बाकी भारतीय टीम 14 से 18 मार्च तक चलने वाले ईरानी कप टूर्नामेंट में रणजी ट्रॉफी चैंपियन विदर्भ से भिड़ेगी.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अपने खिलाड़ियों पर ज्यादा ध्यान दे रही है क्योंकि अगले महीने से आईपीएल सीजन 11 की शुरुआत है. और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड खिलाड़ियों के फिट होने और उन्हें बेहतर परफॉर्मेंस देने के लिए आराम देने से नहीं चूक रही है. क्योंकि जब तक भारतीय खिलाड़ी फिट नहीं होंगे तो उनका परफॉर्मेंस हिट नही होगा.

इरानी कप टूर्नामेंट की टीम: 

करुण नायर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अभिमन्यु ईश्वरम, आर सामंथ, मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, केएस भारत(विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, शाहबाज नदीम, अनमोलप्रीत सिंह, सिद्धार्थ कौल, अंकित राजपूत, नवदीप सिंह और अतीत सेठ.

Advertisement