रविचंद्रन अश्विन ने बॉल टेम्परिंग मामले में रखा अपना कुछ अलग ही पक्ष

Advertisement

Cameron Bancroft ball tempering. (Photo Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम इस समय जिस दौर से गुजर रही है उससे निकलने के लिए उसे काफी समय की जरुरत है क्योंकि उन्हें अपनी टीम को जमीन से उठाने के लिए बेहद कड़ी मेहनत करनी होगी. इस समय जिस तरह से टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ और उपकप्तान डेविड वार्नर ने बॉल टेम्परिंग मामले के बाद अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था.

Advertisement
Advertisement

कैमरून बेनक्रॉफ्ट जिन्होंने इस बॉल टेम्परिंग मामले को अंजाम देने का काम किया था उनके खिलाफ भी कडा एक्शन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया लेगा लेकिन क्रिकेट जगत में इस समय जितनी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है वह शायद ही पहले हुआ हो क्योंकि ऑस्ट्रेलियन अपने आक्रामक स्वभाव के लिए पहचाने जाते है और उन्हेंकिसी वजह से आलोचना का शिकार होना पड़े ये उन्हें बर्दाश्त नहीं है.

ऐसी चीज़े होती रहती है

भारतीय टीम के ऑफ स्पिन गेंदबाज़ रविचंद्रन अश्विन ने इस बॉल टेम्परिंग मामले में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि ऐसी चीज़े होती रहती है. मुंबई में हुए एक इवेंट के दौरान सोमवार को अश्विन ने इस पर कहा कि “यहाँ से कहना इस बात को गलत होगा कि ड्रेसिंग रूम के अंदर क्या हुआ.”

मैं इसके पक्ष में नहीं हूँ

रविचंद्रन अश्विन ने इस विषय पर आगे कहा कि “मैं इस बॉल टेम्परिंग मामले में किसी बात का पक्ष नहीं ले रहा हूँ.लेकिन आपको क्रिकेट में इस समय काफी तकनीक का प्रयोग होने लगा है और इस लिए आपको और अधिक सतर्क रहने कि जरुरत है जब आप लोगों की नजर में हर समय बने रहते है.”

तकनीक का नुकसान भी है

डीएनए में छपा अश्विन का ये बयान जिसमे उन्होंने आगे कहा कि “तकनीक का एक नुकसान भी हमें उठाना पड़ता है और इस समय क्रिकेट के खेल में तकनीक काफी आगे चली गयीं है और ये क्रिकेट से लेकर लोगों के जीवन तक में काफी बुरा प्रभाव डाल रही है. यदि तकनीक इतना आगे नहीं जाती तो हम इस बारे में अधिक बात नहीं कर रहे होते.”

Advertisement