ICC Test Ranking: अश्विन बने नंबर 1 गेंदबाज, रोहित शर्मा को भी हुआ जबरदस्त फायदा

इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुए टेस्ट सीरीज में आर अश्विन का प्रदर्शन शानदार रहा था।

Advertisement

R Ashwin and Rohit Sharma. (Image Source: Getty Images)

भारत बनाम इंग्लैंड और न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद ICC टेस्ट रैंकिंग में कुछ बड़े बदलाव हुए हैं। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ते हुए अब दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन टेस्ट में नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं। दरअसल धर्मशाला में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच खेला गया था।

Advertisement
Advertisement

यह आर अश्विन के करियर का 100वां टेस्ट मैच था। अश्विन ने इस मैच में ऑफ स्पिनर ने नौ विकेट चटकाए और उसका फायदा उन्हें टेस्ट रैंकिंग में मिला। बता दें कि, अश्विन 870 रेटिंग पॉइंट्स के साथ टॉप पर हैं। वहीं 847 रेटिंग पॉइंट्स के साथ ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड और जसप्रीत बुमराह संयुक्त रूप से दूसरे पायदान पर हैं।

अन्य गेंदबाजों में रवींद्र जडेजा टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में सातवें पायदान पर बने हुए हैं, वहीं कुलदीप यादव को 15 पायदान का फायदा मिला है और वह 16वें पायदान पर पहुंच गए हैं। इस तरह से टॉप-20 टेस्ट गेंदबाज में भारत के चार गेंदबाज शामिल हैं।

टेस्ट रैंकिंग में टॉप पांच में पहुंचे रोहित शर्मा

बल्लेबाजी टेस्ट रैंकिंग की बात करें तो केन विलियमसन अभी भी टॉप पर बने हुए हैं। वहीं भारत के खिलाफ सीरीज में खराब प्रदर्शन करने के बाद भी जो रूट दूसरे पायदान पर हैं। बाबर आजम को दो पायदान का फायदा मिला है और वह तीसरे नंबर पर आ गए हैं। इसके बाद डेरेल मिचेल और स्टीव स्मिथ हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पांच पायदान का फायदा मिला है और वह पांचवें नंबर पर आ गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा ने दो शतक लगाए थे।

इंग्लैंड सीरीज में 712 रन बनाने वाले यशस्वी जायसवाल को भी दो पायदान का फायदा मिला है और वह आठवें नंबर पर आ गए हैं। विराट कोहली एक पायदान फिसलकर 9वें नंबर पर पहुंच गए हैं। धर्मशाला टेस्ट में शतक लगाने वाले शुभमन गिल को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है। गिल अब 31वें नंबर से सीधे 20वें नंबर पर पहुंच गए हैं, उनको 11 पायदान का फायदा हुआ है।

Advertisement