रविचंद्रन अश्विन ने बताया आखिर क्यों उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती 2 टेस्ट मैचों में नहीं मिला खेलने का मौका - क्रिकट्रैकर हिंदी

रविचंद्रन अश्विन ने बताया आखिर क्यों उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती 2 टेस्ट मैचों में नहीं मिला खेलने का मौका

अश्विन को उम्मीद थी कि वह लॉर्ड्स टेस्ट मैच में खेल सकते हैं क्योंकि वहां पर हालात स्पिन गेंदबाजों के लिए थोड़े अनुकूल थे।

Ravichandran Ashwin. (Photo Source: Twitter)
Ravichandran Ashwin. (Photo Source: Twitter)

इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती 2 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम के प्रमुख ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को अंतिम एकादश में खेलने का मौका नहीं मिल पाया है। टीम में एकमात्र स्पिन गेंदबाज के तौर पर रविंद्र जडेजा को इन दोनों ही मैचों में खेलने का मौका मिला। हालांकि, लॉर्ड्स टेस्ट मैच में शार्दुल ठाकुर के अनफिट होने पर सभी को उम्मीद थी कि अश्विन को शामिल किया जाएगा लेकिन इशांत शर्मा को खेलने का मौका मिला।

अश्विन के बाहर रहने पर जहां फैंस सहित विशेषज्ञ भी हैरानी में पड़ गए, वहीं अब खुद अश्विन ने टीम से बाहर रहने पर सभी सवालों का जवाब अपने यूट्यूब चैनल के जरिए दिया है। अश्विन ने बताया कि उन्हें उम्मीद थी कि वह लॉर्ड्स टेस्ट मैच में खेल सकते हैं क्योंकि वहां जिस तरह का मौसम था, उससे उन्हें मदद मिल सकती थी लेकिन पहले दिन की सुबह बारिश होने के कारण हमने 4 तेज गेंदबाजों के साथ जाने का फैसला किया।

रविचंद्रन अश्विन ने इस दौरान बताया कि मैच से पहले मुझे ऐसा एहसास दिलाया गया कि मैं खेलने के लिए तैयार रहूं। लेकिन जब हम मैच के दिन सुबह नाश्ते के लिए आए तो बारिश शुरू हो गई तो मैंने कहा, आगे से जब तक तय ना हो तो मुझे कृप्या उम्मीद ना दें।

टेस्ट क्रिकेट में बेहद महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं अश्विन

इस समय रविचंद्रन अश्विन आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर मौजूद हैं और वह पिछले कुछ महीनों से काफी शानदार फॉर्म में दिखाई दिए हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भी उन्होंने एक प्रमुख गेंदबाज के तौर पर अपना काम बखूबी निभाया था तथा कुल 32 विकेट लेने के साथ ही बल्लेबाजी के लिए मुश्किल चेन्नई की पिच पर अश्विन ने शतकीय पारी भी खेली थी।

वहीं, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भले ही भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन अश्विन टीम की तरफ से काफी कारगर गेंदबाज साबित हुए थे, जिसके बाद सभी को उम्मीद थी कि वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते हुए दिखाई देंगे।

close whatsapp