5 भारतीय बल्लेबाज, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में बनाए हैं सर्वाधिक वनडे रन
एक कप्तान के लिए सबसे बड़ा खतरा कौन है? जाने विराट कोहली ने रविचंद्रन अश्विन के सामने किसका नाम लिया?
एशिया कप 2023 में अभी तक रोहित शर्मा ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाए हैं।
अद्यतन - सितम्बर 14, 2023 4:35 अपराह्न

भारतीय टीम के शानदार कप्तान रोहित शर्मा को दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में गिना जाता है। उन्होंने हाल ही में वनडे प्रारूप में 10000 रन पूरे किए हैं। यही नहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने 17000 से ज्यादा रन बनाए है।
एशिया कप 2023 में अभी तक रोहित शर्मा ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाए हैं। इस साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप भी खेला जाना है और उसमें भी रोहित शर्मा को अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। फिलहाल रोहित शर्मा ने एशिया कप 2023 में तीन अर्धशतक जड़ दिए है। अगर भारतीय कप्तान ने ऐसी ही बल्लेबाजी वर्ल्ड कप में भी की तो भारतीय टीम इस शानदार टूर्नामेंट को आसानी से अपने नाम कर लेगा।
हाल ही में भारतीय टीम के अनुभवी ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने एक बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि विराट कोहली ने मुझसे पूछा था कि एक कप्तान के लिए सबसे बड़ा खतरा कौन है? इस पर विराट कोहली ने खुद रोहित शर्मा का नाम लिया था।
रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पर कहा कि, ‘ 5 से 6 साल पहले मैं और विराट कोहली किसी चीज को लेकर बात कर रहे थे जब रोहित शर्मा बल्लेबाजी कर रहे थे। मुझे याद नहीं कि वह कौनसा मुकाबला था। रोहित शर्मा की बल्लेबाजी को देखकर मैं यह सोच रहा था कि, ‘आप उनको कहां गेंदबाजी करेंगे?’
जब विराट कोहली ने रोहित शर्मा का लिया नाम
उन्होंने आगे कहा कि, ‘अगर रोहित शर्मा 15 से 20 ओवर तक सेट हो गए तो उसके बाद गेंदबाज को यह नहीं पता होगा कि रोहित को कहां गेंदबाजी करनी है। विराट ने मुझसे पूछा कि, ‘अंतिम ओवर में एक कप्तान के लिए सबसे बड़ा खतरा कौन है?’ मैंने कहा, ‘एमएस धोनी?’
विराट कोहली ने कहा- ‘नहीं रोहित शर्मा।’ मैंने उनसे पूछा क्यों तो कोहली ने कहा कि, ‘ अगर रोहित शर्मा टी-20 में 16 ओवर के बाद तक बल्लेबाजी कर रहे हैं तो आप उन्हें कहां गेंदबाजी करेंगे? उनके पास हर तरीके के शॉट्स है।’ रविचंद्रन अश्विन ने इसके बाद कहा कि एक बार रोहित ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक अद्भुत पारी खेली थी जो विराट कोहली आसानी से नहीं भूल सकते।
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो