एक कप्तान के लिए सबसे बड़ा खतरा कौन है? जाने विराट कोहली ने रविचंद्रन अश्विन के सामने किसका नाम लिया? - क्रिकट्रैकर हिंदी

एक कप्तान के लिए सबसे बड़ा खतरा कौन है? जाने विराट कोहली ने रविचंद्रन अश्विन के सामने किसका नाम लिया?

एशिया कप 2023 में अभी तक रोहित शर्मा ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाए हैं।

Rohit Sharma, Ravi Ashwin and Virat Kohli (Pic Source-Twitter)
Rohit Sharma, Ravi Ashwin and Virat Kohli (Pic Source-Twitter)

भारतीय टीम के शानदार कप्तान रोहित शर्मा को दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में गिना जाता है। उन्होंने हाल ही में वनडे प्रारूप में 10000 रन पूरे किए हैं। यही नहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने 17000 से ज्यादा रन बनाए है।

एशिया कप 2023 में अभी तक रोहित शर्मा ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाए हैं। इस साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप भी खेला जाना है और उसमें भी रोहित शर्मा को अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। फिलहाल रोहित शर्मा ने एशिया कप 2023 में तीन अर्धशतक जड़ दिए है। अगर भारतीय कप्तान ने ऐसी ही बल्लेबाजी वर्ल्ड कप में भी की तो भारतीय टीम इस शानदार टूर्नामेंट को आसानी से अपने नाम कर लेगा।

हाल ही में भारतीय टीम के अनुभवी ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने एक बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि विराट कोहली ने मुझसे पूछा था कि एक कप्तान के लिए सबसे बड़ा खतरा कौन है? इस पर विराट कोहली ने खुद रोहित शर्मा का नाम लिया था।

रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पर कहा कि, ‘ 5 से 6 साल पहले मैं और विराट कोहली किसी चीज को लेकर बात कर रहे थे जब रोहित शर्मा बल्लेबाजी कर रहे थे। मुझे याद नहीं कि वह कौनसा मुकाबला था। रोहित शर्मा की बल्लेबाजी को देखकर मैं यह सोच रहा था कि, ‘आप उनको कहां गेंदबाजी करेंगे?’

जब विराट कोहली ने रोहित शर्मा का लिया नाम

उन्होंने आगे कहा कि, ‘अगर रोहित शर्मा 15 से 20 ओवर तक सेट हो गए तो उसके बाद गेंदबाज को यह नहीं पता होगा कि रोहित को कहां गेंदबाजी करनी है। विराट ने मुझसे पूछा कि, ‘अंतिम ओवर में एक कप्तान के लिए सबसे बड़ा खतरा कौन है?’ मैंने कहा, ‘एमएस धोनी?’

विराट कोहली ने कहा- ‘नहीं रोहित शर्मा।’ मैंने उनसे पूछा क्यों तो कोहली ने कहा कि, ‘ अगर रोहित शर्मा टी-20 में 16 ओवर के बाद तक बल्लेबाजी कर रहे हैं तो आप उन्हें कहां गेंदबाजी करेंगे? उनके पास हर तरीके के शॉट्स है।’ रविचंद्रन अश्विन ने इसके बाद कहा कि एक बार रोहित ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक अद्भुत पारी खेली थी जो विराट कोहली आसानी से नहीं भूल सकते।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए