सबा करीम ने बांधे अश्विन की तारीफों के पुल, कहा- उन्हें जो बात सभी खिलाड़ियों से अलग बनाती है वह ये कि……

सबा करीम ने कहा कि, अश्विन हमेशा सीखने के लिए तैयार रहते हैं और यही बात इस खिलाड़ी को दूसरों से अलग बनाती है।

Advertisement

Ravichandran Ashwin And Saba Karim (Photo Source: Twitter)

वेस्टइंडीज दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले टेस्ट मैच में कमाल का प्रदर्शन किया। बता दें टीम इंडिया ने कैरिबियाई टीम को एक पारी और 141 रनों से करारी मात दी। भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन के कमाल की गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज के बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में असफल रहे।

Advertisement
Advertisement

बता दें रविचंद्रन अश्विन ने इस मुकाबले में 12 विकेट चटकाए, उन्होंने पहली पारी में पांच विकेट और दूसरी पारी में सात विकेट झटके। दरअसल उन्होंने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। उनकी इस शानदार गेंदबाजी की तारीफ कई दिग्गज खिलाड़ियों ने की।

अश्विन हमेशा सीखने के लिए तैयार रहते हैं- सबा करीम 

बता दें टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सबा करीम ने रविचंद्रन अश्विन की जमकर तारीफ की। उनका कहना है कि, अश्विन हमेशा सीखने के लिए तैयार रहते हैं और यही बात इस खिलाड़ी को दूसरों से अलग बनाती है। साथ ही उन्होंने कहा कि अश्विन इस मुकाबले में भी बल्लेबाजों की कमजोरी को तुरंत भांप लेते थे।

दरअसल सबा करीम ने कहा कि, अश्विन हमेशा ही सीखने के लिए तैयार रहते हैं और यही बात इस खिलाड़ी को दूसरों से अलग बनाती है। इस मैच में भी, आपने देखा होगा कि वह बल्लेबाजों की कमजोरी को तुरंत भांपने में सफल थे और फिर उन्हें अपनी फिरकी में फंसाने की कोशिश करते नजर आए। आप उन्हें प्लान के अनुसार एंगल बदलते हुए देख सकते थे।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, एक ऑफ स्पिन गेंदबाज के रूप में वह अकसर कई नई नई चीजें सीखते रहते हैं और मुझे लगता है कि युवा स्पिनरों के लिए उनसे सीखने के लिए बहुत कुछ है। इसके साथ ही उन्होंने यशस्वी जायसवाल की तारीफ करते हुए कहा कि, सच यह है कि वह तीनों दिन खेलें, वह अलग पिच पर, अलग परिस्थिति में और अलग फेज में खेलें। उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की,जैसा आप किसी भी युवा बल्लेबाज को खेलते देखना पसंद करते हैं। ऐसा लगा जैसे वह इसके लिए पहले से तैयारी करके आएं थे।

यहां पढ़ें: ‘कड़ी मेहनत करें, चीजें सही हो जाएंगी’- यशस्वी जायसवाल को लेकर दिलीप वेंगसरकर 

Advertisement