Asia Cup 2023: Ravindra Jadeja ने एशिया कप में रचा इतिहास, इरफान पठान को इस मामले में छोड़ा पीछे - क्रिकट्रैकर हिंदी

Asia Cup 2023: Ravindra Jadeja ने एशिया कप में रचा इतिहास, इरफान पठान को इस मामले में छोड़ा पीछे

श्रीलंका के खिलाफ सुपर फोर मैच में जडेजा ने इस रिकाॅर्ड को किया अपने नाम 

Ravindra Jadeja (Image Credit- Twitter)
Ravindra Jadeja (Image Credit- Twitter)

IND vs SL Asia Cup 2023: जारी एशिया कप सुपर फोर का चौथा मुकाबला आज 12 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच, कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में टाॅस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के सामने जीत के लिए 214 रनों का लक्ष्य रखा है।

तो वहीं जब श्रीलंका की टीम इस टारगेट का पीछा करने उतरी तो उसे भारत की क्लास गेंदबाजी का सामना करना पड़ा। दूसरी ओर जैसी ही इस मैच में भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अपना पहला विकेट हासिल किया, तो उन्होंने एक खास रिकाॅर्ड को अपने नाम कर लिया है।

जडेजा ने इस खास रिकाॅर्ड को किया अपने नाम

बता दें कि जडेजा ने इस मैच में लंकाई पारी के 26वें ओवर की पहले गेंद पर श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका को स्लिप में रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट करवाया। तो जैसे ही जडेजा ने यह विकेट अपने नाम किया तो वह वनडे एशिया कप इतिहास में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट (23*) लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।

बता दें कि जडेजा ने इस मामले में पूर्व भारतीय दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान को पीछे छोड़ दिया है, जिनके नाम ओडीआई एशिया कप में 22 विकेट थे। तो वहीं मामले में चाइनामैन स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव 17 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद हैं।

इस विकेट के बाद रवींद्र जडेजा ने इस खास रिकाॅर्ड को किया अपने नाम, देखें वीडियो

दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो भारत ने इस मैच में श्रीलंका को 41 रनों से हरा दिया है। भारत से मिले 214 रनों के जबाव में श्रीलंका की टीम 172 रनों पर ऑलआउट हो गई।

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2023: इन 2 टीमों के बीच हो सकता है Asia Cup 2023 का फाइनल मैच, पढ़ें पूरा समीकरण

वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में इन टीमों ने खेले हैं सर्वाधिफ फाइनल वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत के लिए सर्वाधिक रनों की साझेदारी इन 5 कारणों के चलते वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान को धूल चटाएगा भारत भारत को 2011 वर्ल्ड कप जीताने वाले चैंपियन खिलाड़ी, जानें कहां है आज..? Big Breaking: भारत के लिए वर्ल्ड कप 2023 खेलेंगे रविचंद्रन अश्विन..! 5 बल्लेबाज जिन्होंने CPL में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन 5 बल्लेबाज जिन्होंने World Cup 2019 में बनाए थे सबसे ज्यादा रन ODI में विराट कोहली को सर्वाधिक बार आउट करने वाले टॉप-5 गेंदबाज 2019 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज 5 भारतीय बल्लेबाज, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में बनाए हैं सर्वाधिक वनडे रन