वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में इन टीमों ने खेले हैं सर्वाधिफ फाइनल
Asia Cup 2023: Ravindra Jadeja ने एशिया कप में रचा इतिहास, इरफान पठान को इस मामले में छोड़ा पीछे
श्रीलंका के खिलाफ सुपर फोर मैच में जडेजा ने इस रिकाॅर्ड को किया अपने नाम
अद्यतन - सितम्बर 12, 2023 11:33 अपराह्न

IND vs SL Asia Cup 2023: जारी एशिया कप सुपर फोर का चौथा मुकाबला आज 12 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच, कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में टाॅस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के सामने जीत के लिए 214 रनों का लक्ष्य रखा है।
तो वहीं जब श्रीलंका की टीम इस टारगेट का पीछा करने उतरी तो उसे भारत की क्लास गेंदबाजी का सामना करना पड़ा। दूसरी ओर जैसी ही इस मैच में भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अपना पहला विकेट हासिल किया, तो उन्होंने एक खास रिकाॅर्ड को अपने नाम कर लिया है।
जडेजा ने इस खास रिकाॅर्ड को किया अपने नाम
बता दें कि जडेजा ने इस मैच में लंकाई पारी के 26वें ओवर की पहले गेंद पर श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका को स्लिप में रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट करवाया। तो जैसे ही जडेजा ने यह विकेट अपने नाम किया तो वह वनडे एशिया कप इतिहास में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट (23*) लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।
बता दें कि जडेजा ने इस मामले में पूर्व भारतीय दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान को पीछे छोड़ दिया है, जिनके नाम ओडीआई एशिया कप में 22 विकेट थे। तो वहीं मामले में चाइनामैन स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव 17 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद हैं।
इस विकेट के बाद रवींद्र जडेजा ने इस खास रिकाॅर्ड को किया अपने नाम, देखें वीडियो
Ravindra Jadeja becomes the highest wicket taker in Asia cup History. Goat🐐💛pic.twitter.com/Jo9GbELt9s
— 𝐒𝐞𝐫𝐠𝐢𝐨𝐂𝐒𝐊 (@SergioCSKK) September 12, 2023
दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो भारत ने इस मैच में श्रीलंका को 41 रनों से हरा दिया है। भारत से मिले 214 रनों के जबाव में श्रीलंका की टीम 172 रनों पर ऑलआउट हो गई।
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2023: इन 2 टीमों के बीच हो सकता है Asia Cup 2023 का फाइनल मैच, पढ़ें पूरा समीकरण
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो