हैदराबाद टेस्ट में अर्धशतक लगाने के बाद Ravindra Jadeja ने मनाया आइकॉनिक स्टाइल में जश्न

'सर' जडेजा ने 84 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया

Advertisement

Ravindra Jadeja (Image Credit- Twitter X)

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और केएल राहुल (KL Rahul) के अर्धशतकीय पारी के बाद स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने भी अपना 20वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया।

Advertisement
Advertisement

दरअसल, 83वें ओवर में जो रूट की तीसरी गेंद पर ‘सर’ जडेजा (Ravindra Jadeja) ने तीन रन लेकर 84 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। फिफ्टी लगाने के बाद बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर ने अपने आइकॉनिक अंदाज में जश्न मनाया, जिसका वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल गई।

यहां देखें वीडियो

 

 

इससे पहले दूसरे दिन भारत ने 119/1 से आगे खेल की शुरुआत की। दिन का पहला झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा, जो 80 रन बनाकर जो रूट का शिकार बने। इसके बाद शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर का फ्लॉप प्रदर्शन जारी रहा, दोनों ही बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए।

केएल राहुल शतक से चूके

बहरहाल, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने पारी को संभाला और पांचवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी बनाई। केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन वह अपने शतक से चूक गए। शतक की ओर बढ़ रहे केएल राहुल ने बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में अपना विकेट गंवा दिया और 86 रनों पर उनकी पारी समाप्त हुई।

फिलहाल टीम इंडिया मजबूत स्थिति में है। रवींद्र जडेजा और श्रीकर भरत क्रीज पर मौजूद है। खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 351 रन बना लिए हैं और इंग्लैंड पर उसकी कुल बढ़त 105 रनों की हो चुकी है।

वहीं पहले दिन इंग्लैंड की पारी सिर्फ 246 रनों पर सिमट गई। भारतीय स्पिनरों के आगे बेन स्टोक्स को छोड़कर कोई भी इंग्लिश बल्लेबाज टिक नहीं सका। स्टोक्स ने 88 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 70 रन बनाए।

 

Advertisement