जडेजा साबित हो रहे हैं असफल कप्तान, चेन्नई को सिर्फ हारते हुए देख रहे हैं - क्रिकट्रैकर हिंदी

जडेजा साबित हो रहे हैं असफल कप्तान, चेन्नई को सिर्फ हारते हुए देख रहे हैं

चेन्नई टीम लगातार हार चुकी है अपने 4 मैच।

Ravindra Jadeja (Image Credit- Twitter)
Ravindra Jadeja (Image Credit- Twitter)

लगता है रवींद्र जडेजा के कप्तान बनते ही चेन्नई टीम का लक गायब सा हो गया है, जहां टीम ने इस सीजन में अभी तक 4 मैच खेले हैं और चारों में टीम को सिर्फ मिली है। लीग की सबसे सफल टीम जीत का खाता खोलने के लिए संघर्ष कर रही है, लेकिन जडेजा अपनी कप्तानी में लगातार असफल हो रहे हैं। जिसके बाद फैन्स का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है और धोनी को फिर से कप्तान बनाने की मांग उठने लगी है, साथ ही जडेजा कप्तानी के दबाव के कारण अपने खेल में भी फेल हो रहे हैं।

चेन्नई टीम को नहीं संभाल पा रहे हैं सर जडेजा

साल 2021 में चेन्नई टीम ने खिताब अपने नाम किया था, जिसके बाद से फैन्स को इस सीजन में भी टीम से कमाल की उम्मीद थी। लेकिन अब उस उम्मीद पर पानी फिरता नजर आ रहा है और चेन्नई टीम अंक तालिका में नीचे से टॉप कर रही है, वहीं टीम के खिलाड़ी अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। जिसके बाद मैनजमेंट के पास कोई जवाब नहीं हैं, वहीं हर मैच में नतीजा एक सा ही आ रहा है, जिसने अब टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को कम कर दिया है।

*चेन्नई टीम लगातार हार चुकी है अपने 4 मैच।
*कल SRH के खिलाफ हुआ मैच भी चेन्नई टीम हारी।
*कप्तान जडेजा अपने बल्ले और गेंद से रहे बेअसर।
*कप्तानी के दौरान जडेजा के चेहरे पर नजर आया हार का डर।

धोनी कब तक करें कप्तानी?

वहीं इन 4 मैचों में कई मौके ऐसे आए , जहां धोनी कप्तानी करते हुए दिखे। इसे लेकर टीम के पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने भी बड़ा बयान दिया था, उन्होंने कहा था कि अभी भी टीम के कप्तान धोनी ही हैं और जडेजा रिंग के बाहर रहते हैं ऐसे में सारा सिर दर्द धोनी पर आ जाता है। तो दूसरी ओर टीम हर मैच में कई ना कोई बदलाव कर रही है, लेकिन इसका भी कोई फायदा नहीं हो रहा।

close whatsapp