सर जडेजा ने बताया उन 5 महीनों का दर्द, जब गुस्से से वो पागल हो रहे थे! - क्रिकट्रैकर हिंदी

सर जडेजा ने बताया उन 5 महीनों का दर्द, जब गुस्से से वो पागल हो रहे थे!

इंजरी के चलते पिछले 5 महीने से क्रिकेट से दूर थे सर जडेजा 

Ravindra Jadeja (Image Credit- Twitter)
Ravindra Jadeja (Image Credit- Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर और अपनी बेहतरीन फील्डिंग के लिए पूरी दुनिया में मशहूर रवींद्र जडेजा बहुत जल्द ही टीम इंडिया की तरफ से खेलते हुए नजर आने वाले हैं। बता दें कि पिछले साल एशिया कप में लगी चोट के बाद से वह क्रिकेट से दूर हैं।

लगभग पांच महीने बाद वह 9 फरवरी से शुरू हो रही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी में खेलते हुए नजर आएंगे। लेकिन सर जडेजा के लिए वापसी करना इतना भी आसान नहीं था। बता दें कि उन्होंने एनसीए में अपनी चोट को रिकवर करने के लिए कड़ी मेहनत की थी और ये उनकी कड़ी मेहनत का ही परिणाम है कि वह अब जल्द ही एक्शन में नजर आएंगे।

बता दें कि हाल में जडेजा ने सौराष्ट्र के लिए रणजी ट्राॅफी में खेल अपनी फिटनेस को साबित किया था। तो वहीं अब जडेजा को लेकर एक वीडियो बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर साझा की है जिसमें वह अपनी वापसी को लेकर बात-चीत करते हुए नजर आ रहे हैं।

वापसी इतनी आसान नहीं थी- जडेजा

वीडियो के अनुसार जडेजा कहते हैं कि बहुत ही उत्साहित हूं और अच्छा लगा रहा है कि लगभग पांच महीने बात भारतीय जर्सी पहनने को मिली है। दोबारा मौका मिला है और जर्नी थोड़ी उतार-चढ़ाव भरी रही है। क्योंकि जब आप पांच महीने क्रिकेट से दूर रहते हैं तो थोड़े चिढचिढ़े भी हो जाते हैं।

एनसीए में मौजूद फिजियो ने मेरी फिटनेस और घुटने पर काफी काम किया है। मुझे उन्होंने बहुत टाइम दिया है, यहां तक कि जब रविवार को छुट्टी होती थी, तब भी वो मुजे ट्रेन करने एनसीए आते थे। मैं खुश हूं कि एक मैच खेलने के बाद यहां चल रही तैयारियों में हिस्सा लिया और आशा करते हैं कि अब जो भी होगा वो अच्छा होगा।

close whatsapp