ये रवींद्र जडेजा तो अभी से ही ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को धमका रहे हैं भाई!

सितंबर 2022 में एशिया कप के दौरान घुटने में चोट लगने के बाद से ही रवींद्र जडेजा मैदान से बाहर चल रहे थे।

Advertisement

Ravindra Jadeja (Photo Source: Twitter)

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से ठीक पहले टीम इंडिया के लिए एक राहत भरी खबर सामने निकल कर आ रही है। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने पूरी तरह फिट होने का प्रमाण सभी को दे दिया है। उन्होंने हाल ही में चेन्नई में तमिलनाडु के खिलाफ रणजी मैच खेला और वहां उन्होंने गेंद के साथ शानदार प्रदर्शन किया।

Advertisement
Advertisement

दरअसल जडेजा सितंबर 2022 में एशिया कप के दौरान घुटने में चोट लगने के बाद से ही टीम से बाहर चल रहे थे। अब पांच महीनों के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए चुना गया। लेकिन साथ में जडेजा को उससे पहले एक रणजी ट्रॉफी मैच के जरिए फिटनेस साबित करने को कहा गया और जडेजा ने वैसा ही किया।

तमिलनाडु के खिलाफ सौराष्ट्र की कप्तानी करते हुए जडेजा ने दूसरी पारी में 17 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट लेते हुए धमाकेदार वापसी की। इससे पहले उन्होंने पहली पारी में भी एक विकेट झटका था। हालांकि इस मैच में वो बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और पहली पारी में सिर्फ 15 रन ही बना पाए।

अपनी फिटनेस को लेकर रवींद्र जडेजा ने दिया बड़ा बयान

मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद जडेजा ने रिपोर्टर से बात करते हुए कहा कि, “मुझे लंबे-लंबे स्पेल फेंकने की आदत है। मैं गेंदबाजी का आनंद ले रहा था … गेंद टर्न कर रही थी। पिच मेरी मदद कर रही थी। जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे, तब कुछ-कुछ गेंद घूम रही थी। इसलिए मैं लंबा स्पैल डालने का इच्छुक था। अच्छी बात ये रही की मुझे विकेट मिला।”

वहीं अपने फिटेनस को लेकर हुए सवाल पर जडेजा ने कहा, “अभी मुझे सच में कोई परेशानी नहीं लग रही है। मैं लगभग पूरी तरह से फिट हो चुका हूं… यह बस थोड़े से आत्मविश्वास की बात है। सौभाग्य से मैंने मैच में पर्याप्त ओवर फेंके जिसकी मुझे जरूरत थी, लगभग 37 ओवर।”

Advertisement