टेस्ट सीरीज हारने का कोई गम नहीं है Ravindra Jadeja को, वो तो मस्त Chill करने में लगे हैं

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी टेस्ट मैच मुंबई में खेला जाएगा।

Advertisement

Ravindra Jadeja (Image Credit-Instagram)

टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए अश्विन और Ravindra Jadeja लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, ऐसे में ये दोनों खिलाड़ी अभी किसी भी फैन के निशाने पर नहीं आए हैं। दूसरी ओर सर जडेजा भी टेंशन फ्री हैं, जिसका नजारा उनके नए सोशल मीडिया पोस्ट पर देखने को मिल रहा है।

Advertisement
Advertisement

रोहित शर्मा ने हाल ही में दिया था बयान

कीवी टीम के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच हारने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने एक बयान दिया था, जो Ravindra Jadeja और अश्विन से जुड़ा था। कप्तान रोहित ने कहा था कि-जडेजा और अश्विन ने काफी क्रिकेट खेला है और हमने जो अपने घर में 18 लगातार सीरीज जीती थी उसमें भी इन दोनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन टॉप क्लास रहा था। साथ ही रोहित ने बोला कि- कभी-कभी इन दोनों खिलाड़ियों को खराब खेल खेलने की अनुमति होती है।

कोई टेंशन नहीं है ऑलराउंडर Ravindra Jadeja को

*टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी टेस्ट मैच मुंबई में खेला जाएगा।
*इस बीच Ravindra Jadeja ने अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।
*जहां इन तस्वीरों में सर जडेजा अकेले ही Chill करते हुए नजर आ रहे हैं।
*सीरीज हार के बाद भी टेंशन फ्री दिखे जडेजा, कैप्शन लिखा-Aamchi mumbai

एक नजर डालते हैं Ravindra Jadeja की इन तस्वीरों पर

जीत के बाद कीवी टीम की ये तस्वीर आई थी सामने

रोहित और विराट ने दे रखी है सभी को अलग टेंशन

जी हां, एक तरफ टीम इंंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज हार गई है, तो दूसरी तरफ टीम के कप्तान  रोहित और बल्लेबाज विराट की बल्लेबाजी ने टीम के फैन्स को अलग टेंशन दे रखी है। जहां कीवी टीम के खिलाफ हुए दोनों टेस्ट मैचों में विराट और रोहित रन बनाने के लिए तरस गए हैं और सुपर फ्लॉप साबित हुए, जो BGT से पहले चिंता का विषय है। अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी ये दोनों बल्लेबाज फेल रहते हैं, तो फिर दोनों के टेस्ट करियर को लेकर कुछ ना कुछ बड़ा फैसला हो सकता है।

Advertisement