‘वो सभी फॉर्मेट के बेस्ट ऑलराउंडर हैं’- रवींद्र जडेजा की तारीफ में बोले दीपदास गुप्ता

रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 7 विकेट अपने नाम किए थे।

Advertisement

Ravindra Jadeja Deep Dasgupta (Photo Source: Getty Images)

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में भारत ने एकतरफा अंदाज में ऑस्ट्रेलिया को हराया। रवींद्र जडेजा जो लंबे समय के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे थे उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों के साथ कमाल का प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में जडेजा ने 5 विकेट लेकर कंगारूओं को 177 रन पर ऑल आउट करने में मदद की।

Advertisement
Advertisement

गेंदबाजी के बाद जडेजा ने बल्लेबाजी करते हुए 70 रनों की शानदार पारी खेली। जडेजा की इस शानदार वापसी ने फैंस सहित सारे क्रिकेट दिग्गजों को खुश कर दिया। इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर दीपदास गुप्ता ने जमकर रवींद्र जडेजा की तारीफ की है।

जडेजा सुरक्षित पारी खेलते हैं- दीपदास गुप्ता

रवींद्र जडेजा जो एशिया कप 2022 से घुटने की चोट के चलते लंबे समय से टीम से बाहर थे। उन्होंने रणजी ट्रॉफी खेलकर प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की और वहां भी शानदार प्रदर्शन किया था। इस बीच दीपदास गुप्ता ने स्टार स्पोर्ट्स के शो फॉलो द ब्लूज में रवींद्र जडेजा के बारे में बात करते हुए कहा, ‘बिल्कुल उन्होंने शानदार वापसी की। वह भी 6 महीने के ब्रेक के बाद। उनके पास कुछ फर्स्ट क्लास क्रिकेट था लेकिन यह ऑस्ट्रेलिया हैं और वे अंतराष्ट्रीय क्रिकेटर है।’

‘जडेजा ने 150 से अधिक गेंदे खेली है और रवींद्र जडेजा के बारे में एक बात ये भी है कि उनके पास अलग-अलग शॉट्स हैं। वह एक सुरक्षित पारी खेलते हैं और एक सामान्य स्ट्राइक रेट रखते हैं। यही मानसिक अनुशान है जो हम उनकी गेंदबाजी में भी दिखती है यही कारण हैं कि उन्हें सर्वश्रेष्ठ में से एक माना जाता है और मेरी राय में वह सभी फॉर्मेट के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर है।’

ऑस्ट्रेलिया की वापसी को लेकर दीपदास गुप्ता ने कहा

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट मैच में एक पारी और 132 रनों से शिकस्त दी थी। उस शानदार जीत के बाद भारतीय टीम आगामी सीरीज में भी अपना दबदबा कायम करना चाहेगी। दीपदास गुप्ता ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के वापसी के बारे में आगे बात करते हुए अपनी राय रखी है।

‘वे वापसी कर सकते हैं अगर आप इसे सिर्फ टैलेंट के नजरिए से देखें तो उनमें निश्चित रूप से वापसी करने की क्षमता हैं, कुछ बदलावों के साथ कुछ खिलाड़ी उपलब्ध होंगे। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या ऑस्ट्रेलिया मानसिक रूप से वापस आ सकता है।’

Advertisement